ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के सर्वसम्मति से हुए चुनाव

Gurugram News
Gurugram News: ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के सर्वसम्मति से हुए चुनाव

एसोसिएशन में कमलेश सिवाच को प्रधान, पूनम सहराय को चुना महासचिव

  • अनीता दहिया एवं सरवन दलाल को उपाध्यक्ष चुना गया | Gurugram News
  • नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 गुरुग्राम में हुआ चुनाव

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा की राज्य प्रधान निर्मल ढांडा की अध्यक्षता में सोमवार को एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। यहां नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में हुए इस चुनाव में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्मल ढांडा ने बधाई देते हुए उन्हें नर्सिंग ऑफिसर्स के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा के गुरुग्राम जिला के चुनाव में कमलेश सिवाच प्रधान, पूनम सहराय को महासचिव, अनीता दहिया एवं सरवन दलाल उपाध्यक्ष, रितु मलिक एवं शीतल संयुक्त सचिव, सीमा चौधरी एवं जया कोषाध्यक्ष, सुमन यादव एवं शुभलता पे्रस सचिव, रिंकू, बेबी, नेहा, एवं प्रेमवती संगठन सचिव चुनीं गई हैं। ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए राज्य प्रधान निर्मल ढांडा ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर्स के समक्ष आने वाले समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निराकरण करने के लिए पूरी कार्यकारिणी सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को साथ लेकर चले। Gurugram News

किसी भी संगठन में एकता बहुत जरूरी होती है। संगठन में हर पदाधिकारी, हर सदस्य सम्मानित होता है। इसलिए सभी नर्सिंग ऑफिसर्स एक-दूसरे का सम्मान करें। जब भी किसी नर्सिंग ऑफिसर के साथ किसी स्तर पर कोई दिक्कत, परेशानी होती है तो पूरी एसोसिएशन एकजुटता से उसका साथ दे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का गठन इसलिए होता है कि हम अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए एकजुट रहें। एसोसिएशन को मजबूती देने के लिए यूनिटी होनी ही चाहिए।

नवनियुक्त प्रधान कमलेश सिवाच ने कहा कि जिला की सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को साथ लेकर चलना ही उनकी प्राथमिकता होगी। एसोसिएशन को मजबूती देने के लिए सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को साथ लेकर चलेंगी। सभी को बराबर का सम्मान दिया जाएगा। सभी नर्सिंग ऑफिसर्स अपने हकों के लिए सदैव मिलकर काम करेंगे। महासचिव पूनम सहराय ने कहा कि हमें संगठित होकर काम करना है। संगठन वही मजबूत कहा जा सकता है, जिसमें सभी पदाधिकारियों, सदस्यों में आपसी विश्वास मजबूत हो। Gurugram News

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन में मिलने वाला कोई भी पद हमें एक जिम्मेदारी का अहसास दिलाता है। हमें जो पद मिलता है, उसका सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा से संगठन के लिए काम करना ही हमारे लिए प्रमुखता होनी चाहिए। उन्होंने राज्य प्रधान श्रीमती निर्मल ढांडा का आभार जताया कि उन्होंने सर्वसम्मति से ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा की गुरुग्राम जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में एसोसिएशन नर्सिंग ऑफिसर्स के हित में सदैव कार्य करती रहेगी। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– सरकारी कर्मचारी चुनाव ऐजेंट बना तो होगी कानूनी कार्रवाई