श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को दो जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी श्रीनगर के नौगाम इलाके में अक्टूबर में सामने आए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के धमकी भरे पोस्टरों के सिलसिले में की गई है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पहले जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल अंसार गजवतुल हिंद (एजीएच) का भंडाफोड़ किया और माना जाता है कि यह लाल किला विस्फोट में शामिल था। लाल किला विस्फोट मामले की जांच से संकेत मिला कि इस घटना को उसी “अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय” मॉड्यूल ने अंजाम दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि एसआईए, जिसने हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस से जैश पोस्टर मामले की जांच अपने हाथ में ली है, श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में छापेमारी कर रही है। श्रीनगर में, तुफैल नियाज के आवास पर छापेमारी की गई, जिसे एसआईए ने गिरफ्तार किया था और उस पर अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक आरोपी डॉक्टर के लॉकर से बरामद हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है। मामले की जांच शुरू करने के बाद एसआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया नियाज पहला व्यक्ति था। चल रही जांच के अंतर्गत गंदेरबल जिÞले में भी छापेमारी की जा रही है। इस हफ़्ते की शुरूआत में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल किला विस्फोट की जांच के तहत कश्मीर में आठ जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी।















