कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने लिया ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने का फैसला

Kurukshetra University SACHKAHOON

ऑनलाइन परीक्षार्थियों पर नजर रखेंगे निरीक्षक व ऑबजर्वर

  • यूजी सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू

सच कहूँ/देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) ने स्नातक व अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को गाइडलाइंस जारी कर दी है। कुवि की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 23 फरवरी से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पेपर पूरा कर गूगल फार्म पर अपलोड करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षा स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर इस बार भी ब्लैंडिड मोड में परीक्षा लेने की योजना बनाई है जिसकी अधिसूचना आज मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी की गई।

कुवि प्रशासन ने इस बार पुन: स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं 23 फरवरी से ब्लैंडिड मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसके सफल संचालन हेतु केयू प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑबजर्वर नियुक्त किए गए हैं जोकि ऑनलाइन विद्यार्थियों पर परीक्षा के दौरान नजर रखेंगे ताकि परीक्षा नकल मुक्त संपन्न हो सके।

100 अंक के पेपर के लिए दिया जाएगा 4 घंटे का समय

सभी परीक्षाओं में विद्यार्थी को 100 प्रतिशत अंको का पेपर हल करना होगा जिसके लिए उन्हें 4 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर करने के लिए विद्यार्थियों को ए-फॉर साइज के अधिकतम 36 पेजों का प्रयोग करना होगा तथा प्रश्न पत्र डाउनलोड करके परीक्षा संबंधित विवरण व रोल नंबर पेज पर लिखना होगा। इसके अलावा कोई भी परीक्षार्थी अपना मोबाइल नंबर व अन्य कोई भी सूचना अपनी उत्तर-पुस्तिका पर नहीं लिखेगा। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर संबंधित विद्यार्थी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दो सत्रों में होगी परीक्षा

डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि प्रात:कालीन व सांयकालीन सत्र में होने वाली इन स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में सुबह सत्र वाला पेपर 9.15 बजे और सांय सत्र के लिए 1.15 बजे ईमेल के माध्यम से संबंधित विभाग/संस्थान व कॉलेज में भेजे जाएंगे। इसके बाद संबंधित विभाग/संस्थान व कॉलेज 9.30 बजे और दोपहर के सत्र में 1.30 बजे तक प्रश्न-पत्र ई-मेल, व्हाट्सएप व अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक एप के माध्यम से परीक्षार्थी के पास भेजेंगे।

परीक्षा मोड के लिए पूर्व विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी

डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थी ऑनलाईन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से परीक्षा दे सकता है। इसके लिए विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को परीक्षार्थियों से ऑप्शन लेनी होगी कि वे परीक्षा किस माध्यम से देना चाहते हैं। दूर-दराज व अन्य प्रदेशों में रहने वाले पूर्व छात्र को परीक्षा देने के लिए स्वयं को विभाग/संस्थान व महाविद्यालय में ऑनलाईन व ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा जिसके लिए 50 रुपए शुल्क जमा करवाने होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।