बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी० बी० नगर में सरकार के मिशन शक्ति अभियान के 5वें चरण तथा साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दीपक सज्जा प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण, परंपरागत कला और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अत्यंत सुन्दर और कलात्मक दीपक सज्जा की। विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा सृजनात्मकता, कलात्मक प्रस्तुति, विषय से संबंधता, पर्यावरण अनुकूलता और समग्र प्रभाव के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
विजेताओं की घोषणा | Bulandshahr News
प्रथम स्थान:
• मोनिका पुत्री कालू सिंह
• शीतू पुत्री ऋषिपाल
द्वितीय स्थान:
• शालिनी पुत्री राजकुमार
• चांदनी भाटी पुत्री रतन सिंह
• मानसी चौधरी पुत्री हेमन्त चौधरी
तृतीय स्थान:
• प्रिया गुप्ता पुत्री पंकज कुमार गुप्ता
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि दीपक सज्जा हमारी सांस्कृतिक परंपरा का एक सुन्दर प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पारंपरिक कलाएं न केवल हमारी संस्कृति को जीवित रखती हैं, बल्कि महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बन सकती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी कलात्मक प्रतिभा और मेहनत के लिए सराहना की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आगामी दिनों में भी विभिन्न सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– नवप्रवेशित छात्रों के लिए हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन