बठिंडा : लसाड़ा ड्रेन के पानी ने पथराला निवासियों की उड़ाई नींद

Lassara Drain

प्रतिदिन बढ़ रहा पानी का स्तर, किसी समय भी टूट कर गांव में दाखिल हो सकता है पानी | Lassara Drain

  • किसानों को सताने लगा ड्रेन टूटने से फसलों के खराब होने का डर

बठिंडा/संगत मंडी (सच कहूँ/मनजीत नरूआणा)। बठिंडा-डबवाली राष्टÑीय मार्ग पर स्थित गांव पथराला के नजदीक से गुजरते (Lassara Drain) लसाड़ा ड्रेन ने गांववासियों की नींद उड़ाई हुई है। खाली रहने वाला लसाड़ा ड्रेन इस समय पानी के साथ पूरा भरा हुआ है । और पानी का स्तर हर रोज बढ़ रहा है यदि पानी का स्तर इसी तरह ही बढ़ता रहा तो यह ड्रेन गांव में टूट जायेगी। जिस कारण बड़े स्तर पर घरों व फसलों का नुक्सान होगा। प्रशासन की ओर से भी इस पर तीखी नजर रखी जा रही है। जानकारी अनुसार यह लसाड़ा ड्रेन के बाद पटियाला की तरफ से आती है।

गांव पथराला से आगे हरियाणा में गांव जोगेवाला में यह ड्रेन पहुंचती है । जहाँ यह चौटाला सरकार समय ड्रेन को बांध लगा कर बंद कर दिया गया था । और जमीन को जुताई के योग्य बना कर खेती की जाने लगी। आगे पानी न जाने कारण और पीछे से पानी लगातार आने पर अब पथराला के पास ही पानी का स्तर हर रोज बढ़ता जा रहा है।

लसाड़ा ड्रेन में इस समय पानी कहां से आ रहा है इसका किसी को कुछ नहीं पता। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधिक ठंड होने के कारण और गेहूं छोटी होने के कारण किसानों की तरफ से फसलों को पानी बहुत कम लगाया जा रहा है। जिस पर नहरी विभाग की ओर से भी किसानों को पानी की कोई जरूरत न होने के चलते रजबाहों के टूटने के डर से इसमें पानी छोड़ दिया गया हो, जिस कारण पानी का स्तर हर रोज तेजी के साथ बढ़ रहा है।

प्रशासन की ओर से नहीं दिया जा रहा इस और ध्यान | Lassara Drain

  • लसाड़ा ड्रेन की साफ सफाई की तरफ प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
  • हर बार गांववासियों की तरफ से ही अपने स्तर पर ड्रेन के किनारों को मिट्टी डाल कर मजबूत किया जाता है।
  • गांववासी पूर्व सरपंच जगतार सिंह और पूर्व पंच जगसीर सिंह ने बताया कि लसाड़ा ड्रेन इस समय पूरी पानी से भरी हुई है।
  • हर रोज पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है।
  • उन्होंने बताया कि यदि पानी का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा।
  • यह ड्रेन किसी समय भी गांव की तरफ टूट सकती है।
  • जिस कारण पानी घरों में दाखिल होने के कारण लोगों का बहुत नुक्सान होगा।

डिप्टी कमिशनर को अवगत करवाया ड्रेन का मामला : नायब तहसीलदार

संगत मंडी सब तहसील के नायब तहसीलदार कमलदीप सिंह बराड़ का कहना था लसाड़ा ड्रेन का पूरा मामला उनके ध्यान में है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से इस संबंधी बठिंडा के डिप्टी कमिशनर को अवगत करवा दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।