सरसा: देखिए याद-ए-मुर्शिद कैंप की झलकियां , ऑपरेशन शुरू

Yaad-E-Murshid Eye Camp

दूसरा दिन: नेत्र रोगियों के ऑपरेशन शुरू

सरसा (सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से अंधेरी जिंदगियों में उजाला लाने के लिए सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 31वां फ्री आई कैम्प (विशाल नेत्र जांच शिविर) शुरू हो गया। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित इस चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां, डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी व कैंप में सेवाएं देने आए चिकित्सकों तथा उपस्थित साध-संगत ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का इलाही नारा व अरदास बोलकर किया। कैंप के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है।

कैंप के दूसरे दिन मरीजों के ऑपरेशन शुरू हो गए है। आपको बता दें कि कैंप में समाचार लिखे जाने तक 5438 मरीजों की आँखों की जाँच हो चुकी थी, जिनमें 2179 पुरुष व 3259 महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही नेत्र रोगियों के पंजीकरण का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में शुरू हुए इस कैंप में 12 से 15 दिसंबर तक नेत्र रोगियों की फ्री जांच होगी तथा जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा। उनके ऑपरेशन  शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटरों में किए जा रहे हैं । कैंप में मरीजों की जांच के लिए बहनों और भाइयों के लिए अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं। सभी की अलग-अलग ही जांच हो रही है।

आइये देखते हैं कैंप के दूसरे दिन की झलकियां…

छाया: सुशील कुमार
छाया: सुशील कुमार
छाया: सुशील कुमार

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।