शक्ति बाण के प्रहार से मूर्छित हुए लक्ष्मण, शोक व्याप्त

Kairana News
शक्ति बाण के प्रहार से मूर्छित हुए लक्ष्मण, शोक व्याप्त

रामलीला मंचन के 15वें दिन के दृश्य में लक्ष्मण-मेघनाथ के बीच हुआ भीषण युद्ध

  • पत्रकार संगठन कैराना के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के गौशाला भवन में चल रही रामलीला (Ramlila) मंचन के 15वें दिन के दृश्य में मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भयंकर युद्ध होता है, जिसमें शक्ति बाण लगने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार संगठन कैराना के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने किया। 15वें दिन के प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि प्रभु श्रीराम भाई लक्ष्मण और हनुमान को युद्ध के लिए भेजते है। उधर, रावण अपने पुत्र मेघनाथ को सेना के साथ युद्ध के लिए भेजता है। रणभूमि में मेघनाथ व लक्ष्मण के बीच घमासान युद्ध होता है। इसी दौरान मेघनाथ के शक्ति बाण के प्रहार से लक्ष्मण मूर्छित होकर जमीन पर लेट जाते है। इस पर श्रीराम के खेमे में शोक व्याप्त हो जाता है। Kairana News

श्रीराम रुंधे गले से लक्ष्मण को ठीक करने का उपाय पूछते है, जिस पर विभीषण बताते है कि लंका में सुषेण वैद्य है। जो लक्ष्मण का उपचार कर सकते है। श्रीराम के कहने पर हनुमान सुषेण वैद्य को लंका से ले आते है। वैद्य बताते है कि विंध्याचल पर्वत पर संजीवनी बूटी नामक एक औषधि है, जिससे लक्ष्मण होश में आ सकते है। ये सुनकर श्रीराम हनुमान को संजीवनी लाने के लिए भेजते है। संजीवनी बूटी की पहचान न हो पाने के कारण हनुमान पूरा पर्वत उठा लाते है। संजीवनी बूटी से उपचार के उपरांत लक्ष्मण पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाते है। रामलीला मंचन में श्रीराम का अभिनय सतीश प्रजापत, लक्ष्मण का राकेश प्रजापत, सीता का शिवम गोयल, हनुमान का अनुज प्रजापत, रावण का एडवोकेट शगुन मित्तल, विभीषण का अभिषेक भारद्वाज, अंगद का वासु मित्तल, जामवंत का पीयूष गर्ग, मेघनाथ का तुषार वर्मा, नल का देव गर्ग, नील का सौरभ कश्यप तथा सुग्रीव का अभिनय प्रमोद गोयल ने किया। Kairana News

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार संगठन कैराना के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में श्रीरामलीला कमेटी की ओर से पत्रकार सुधीर चौधरी, सलीम फारूकी, संदीप इन्सां, पुनीत गोयल, दीपक बालान, इरफान चौधरी, स्वदेश चौधरी, हिमांशी अग्रवाल, आजाद खान, फारुख फरीदी, जीशान अली आदि पत्रकारों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान रामकुमार गुप्ता, राजेश नामदेव, संजू वर्मा, अभिषेक गोयल, आलोक गर्ग, अरविंद मित्तल, राकेश सप्रेटा, मनोज सिंघल, मोहनलाल आर्य, विजय नारायण तायल, जयपाल कश्यप, टिंकू जानू, ऋषिपाल, अंकित, आशु, सोनू नेता, सुशील सिंघल आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– राज्य स्तरीय कार्यशाला में जाएंगे जनपद के चार उत्कृष्ट शिक्षक