Delhi Air Pollution LIVE : आसमान में छायी धुएं की परत, एयर कवालिटी इंडेक्स 381 पर

Air Quality Index
आसमान में छायी धुएं की परत, एयर कवालिटी इंडेक्स 381 पर

Delhi Air Pollution LIVE : सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स की हालत बहुत ही नाजुक है। वहीं बात करें राजस्थान की तो दिल्ली से कहीं अधिक राजस्थान के सादुलशहर (Sadulshahar) की वायु बहुत अधिक प्रदूषित है। यहां दिल्ली से कहीं ज्यादा एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। जिसके कारण बढ़ रहा वायु प्रदूषण लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है। शहर में सर्दी के आगमन के साथ साथ वायु प्रदूषण का भी आगमन हो गया है। Air Quality Index

आसमान में धुएं की परत छायी हुई है और एयर कवालिटी इंडेक्स 381 तक पहुँच गया है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोगो को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। स्मोग और धुएं का असर इतना है कि दिन में भी हल्का अँधेरा दिखने लगा है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत ऐसी हुई कि आसमान में छाई परत ने धुप को निकलने नहीं दिया और ऐसा लगने लगा कि आसमान में कोहरा छा गया है। हर साल सर्दी के आगमन से पहले आमजन को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। Sadulshahar

पडोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से भी वायु प्रदूषित होती है हालाँकि इस बार पंजाब में सरकार ने इस पर रोक लगाई है लेकिन आसमान में स्मोग बुरी तरह छाया हुआ है। वहीँ यदि एयर कवालिटी इंडेक्स की बात करें तो 0 से 50 के बीच यह सामान्य होता है और 201 से 300 की बीच की स्थिति खराब मानी जाती है और यदि इंडेक्स 301 से 400 के बीच दर्ज किया जाता है तो यह बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। Air Quality Index

यह भी पढ़ें:– लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगे गए 71 हजार 232 रुपए की राशि रिकवर