कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट: देश में 24 घंटे में 40 हजार से कम आए नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस के 39 हजार 796 मामले आए हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामले घटकर 5 लाख से नीचे आ गए हैं। यह अब कुल संक्रमितों का सिर्फ 1.58 फीसदी रह गया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना के 4 लाख 82 हजसा 71 सक्रिय मरीज हैं। वहीं इस दौरान 42 हजार 325 मरीज स्वस्थ हुए है। अभी तक देश में कोरोना से कुल 2 करोड़ 97 लाख 430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 28 दिनों से लगातार दैनिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे रह रही है।

Coronavirus

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1000 से कम हुई

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 94 नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,554 तक पहुंच गई, इस दौरान 111 और मरीजों ने महामारी को मात दी। इस बीच कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.13 फीसदी बनी हुई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 992 रह गयी है।

इस अवधि के दौरान 111 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त लोगों की कुल संख्या 14,08,567 हो गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,995 हो गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 75,133 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 52,856 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,277 है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,336 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,336 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,98,177 हो गयी है। संक्रमण से और 123 लोगों की मौत हुई है। राज्य में महामारी ने अभी तक कुल 1,23,030 लोगों की जान ली है। वहीं, 3,378 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में अभी तक कुल 58,48,693 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल कुल 1,23,225 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में आज से फिर खुलेंगे स्टेडियम और खेल परिसर

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राजधानी में कोरोना महामारी के लगातार घटते ग्राफ के मद्देनजर अनलॉक प्रक्रिया के तहत सोमवार 5 जुलाई से बिना दर्शकों के स्टेडियम और खेल परिसरों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल अभी बंद ही रहेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, मानक संचालन प्रक्रिया और सरकार के अन्य दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा और स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलते समय कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, स्पा, स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और इस तरह के अन्य समारोह अभी प्रतिबंधित रहेंगे। इसमें कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन की बसें 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलती रहेंगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।