पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का साध संगत के नाम पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार
धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा।
माता जी, हम सतगुरु राम जी की कृपा से यहाँ पर ठीक हैं व आप जी तथा करोड़ों हमारे प्यारे बच्चों की अच्छी सेहत के लिए परम पिता परमात्मा से हमेशा प्रार्थना करते रहते हैं। माता जी जब आप हस्पताल में बीमार थी, आपके काफी मशीनें वगैरहा लगी हुई थी, जो (मशीनें) आपकी सेहत को गम्भीर बता रही थी, पर जैसे ही हम आपके पास आए तो आप एकदम उठ बैठीं व मशीनें भी सही बताने लगी, हमें बहुत खुशी हुई अपनी जन्मदाता को खुश देखकर। परम पिता जी ने चाहा तो हम जल्दी ही आपके पास रह कर आपका पूरा ईलाज करवाएंगे।
आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी दाता के जन्म दिन 25 जनवरी की बहुत-बहुत बधाईयां। आप सब (प्यारे बच्चों) को बहुत-बहुत खुशियां मिलें व सबकी सबसे बड़ी जायज माँग सतगुरु जी पूरी करें।

‘‘ 25 जनवरी दो हजार इक्कीस।
प्रभु खुशियां वो दे कि आप सबकी खिल जाए बत्तीस।।’’

भंडारे के पवित्र दिवस पर आप मानवता भलाई के कार्य पूरे लगन से करेंगे (हमने जो आपको बता रखे हैं) इसका प्रण लें व नारा लगाएं। एक कार्य मानवता भलाई का कि ‘‘हम दो हमारे दो या हम दोनों एक, हमारा एक बच्चा होगा।’’ जो प्रण करना चाहते हैं वो अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं व हाथ नीचे कर लें। मालिक आपको अलग सी खुशी दे।
‘सुमिरिन’कम्पीटीशन करते रहें। तन, मन, धन से परहित प्रमार्थ करते रहें, सतगुरु जी आपकी जरूर-2 सुनेंगे। निन्दा, चुगली बुराइयों व ईर्ष्या से दूर रहें।
हम रात को सोने से पहले व सुबह उठते ही आप सबको दुआएं (शाह सतनाम मसतान जी से माँग कर) देते हैं कि आप सब तन्दुरूस्त व सुखी रहें। हम ‘गुरु’ रूप में परम पिता जी से प्रार्थना करते हैं कि संसार, देश में सुख-शांति बनाए रखें बाकि प्रभु जो भी आपको मन्जुर वो हमें कबुल। हमने पहले भी पत्रों में लिखा था अब फिर गुरू रूप में कह रहे हैं कि हमारा ख्याल आप सब यानि हमारे करोड़ों प्यारे बच्चों में ही रहता है व सदा रहेगा। आप सबको बहुत-2 व प्यार भरा आशीर्वाद।
दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां

Guru-Ji-Ki-Chitti

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।