पंजाब-दिल्ली रूट पर आधे किराए में लग्जरी बस की सुविधा शुरू

Punjab Delhi Luxury Bus

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी वॉल्वो बस सेवा की शुरूआत की। केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में मान के नेतृत्व में कट्टर ईमानदार सरकार है, जो भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले देश में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि किसी सरकार ने अपने ही कैबिनेट मंत्री को जेल भेजा हो।

उन्होंने कहा कि मान के पास भ्रष्टाचार का एक वीडियो आया था जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्री को जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के तबादले के लिए पहले पैसे लिये जाते थे लेकिन अब बिना किसी रिश्वत के अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग हो रही हैं। इससे अब पुलिस अधिकारी बिना किसी दबाव के ईमानदारी से लोगों की सेवा कर सकेंगे।र् केजरीवाल ने कहा कि राज्य में गैंगस्टर पिछली सरकारों की उपज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग गैंगस्टरों को संरक्षण दे रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। राज्य में पुलिस ने 130 से अधिक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है।

जेलो में वीआईपी कल्चर हुआ खत्म

जेलों में ‘वीआईपी कल्चर‘ को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले अपराधी कई वर्षों तक पकड़े नहीं जाते थे लेकिन अब अपराध के 24 घंटों के भीतर ही अपराधी को पकड़ लिया जाता है। दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई को पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से पकड़ कर लाई है।

पटियाला हिंसा के आरोपियों को भी 24 घंटों के भीतर ही पकड़ लिया गया था। आप सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए 25 हजार नौकरियां पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में एक कानून लाकर अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला करते हुए पंजाब की मान सरकार ने विधायकों की एक से अधिक पेंशनों को रोक दिया है। अब विधायकों को केवल एक ही पेंशन मिला करेगी।

यात्रा रद्द करने पर यात्री को पूरा किराया किया जाएगा वापस

केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार ने मूंग की फसल पर एमएसपी लागू कर दी है और इसी सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी फसलों को एमएसपी के दायरे में लाया जाएगा। विधानसभा चुनाव दौरान दी गई एक-एक गारंटी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले सत्तर वर्षों से फैलाई गई गंदगी को साफ करनें में थोड़ा समय तो लगेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव दौरान उन्होंने ट्रांस्पोर्ट माफिया को खत्म करने का वादा किया था जिसे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में दशकों से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट माफिया ही इस रूट पर बसें चला कर अपनी मनमर्जी से किराया वसूल कर लोगों को लूट रहा था, जिसे आज बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि निजी ट्रांसपोर्टर दिल्ली से जालंधर के लिए तीन से पांच हजार रुपये वसूल कर रहे थे लेकिन अब सरकारी बस में दिल्ली हवाई अड्डे से अमृतसर तक 1390 रुपए और पंजाब के अन्य जिलों के लिए यह किराया लगभग 1100 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा रद्द करने पर यात्री को पूरा किराया वापस किया जाएगा। इन लोगों ने इस कारोबार पर एकाधिकार कायम कर लिया था और लोगों का शोषण कर रहे थे। विदेशों से पंजाब आने वाले प्रवासी भारतीय हमेशा यह शिकायत करते थे कि केवल प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को ही इस रूट पर बसें चलाने का हक है।

पंजाब जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बनेगा

पंजाब सरकार इन रूटों पर बसें क्यों नहीं चला रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करके लोक-हितैषी सरकार 55 सुपर लग्जरी बसें चलाएगी जो प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों से आधे से भी कम किराया वसूलेंगी और उनकी अपेक्षा मुसाफिरों को दोगनी सुविधाएं देगी। इन बसों की बुकिंग पंजाब रोडवेज और पनबस की वेबसाइटों से बहुत आसान ढंग से की जा सकती है। इन बसों के आने-जाने की समय-सारणी भी वैबसाईटों पर उपलब्ध होगी। मान ने कहा कि पंजाब जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बन जाएगा। वह दिन बीत गए जब करदाताओं का पैसा नेताओं द्वारा लूटकर बैंकों में जमा करवाया जाता था। अब यह पैसा आम लोगों के कल्याण के लिए सोच-समझ कर इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए लोगों से सहयोग और समर्थन की माँग की। अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिये रोडवेज की बस सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चलकर जालंधर 11:40 बजे पहुंचेगी और वहां से चलकर रात आठ बजकर 10 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह 02:40 बजे दिल्ली से अमृतसर के लिये रवाना होगी। पंजाब रोडवेज की बस अमृतसर से दोपहर बाद 13:40 बजे, जालंधर से 16:20 बजे चलकर रात 00:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह 05:00 बजे दिल्ली से अमृतसर के लिये रवाना होगी।

वोल्वो बस की टिकटें जारी की गई वैबसाइट पर बुक करायी जा सकती हैं।पंजाब में चार साल बाद फिर से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी बस सेवा आठ शहरों- अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, होशियारपुर, कपूरथला और पटियाला से शुरू होगी। सरकारी पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) और पनबस दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्जरी बस सेवा चलाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।