हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश Bijapur Encou...

    Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर

    Srinagar:, Security forces, Attack, Two, Terrorists

    Bijapur Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को माओवाद विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना भोपालपटनम और थाना फरसेगढ़ की सीमा से लगे जंगल-पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में चार महिला माओवादियों सहित कुल छह नक्सली मारे गए। यह कार्रवाई नेशनल पार्क क्षेत्र में की गई, जहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। Bijapur News

    बीजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी कमांडर दिलीप बेंडजा सहित कई सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

    सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान छह माओवादियों के शव बरामद किए गए। इनमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी का प्रभारी डीवीसीएम दिलीप बेंडजा भी शामिल था, जिस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। अन्य मारे गए माओवादियों में माड़वी कोसा, पालो पोड़ियम, लक्खी मड़कम, जुगलो बंजाम और राधा मेट्टा के नाम सामने आए हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

    दिलीप बेंडजा की कई बड़ी नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही

    मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल, दो अन्य राइफलें, एक कार्बाइन, एक बीजीएल लॉन्चर, ग्रेनेड, भारी मात्रा में गोला-बारूद, वायरलेस उपकरण, विस्फोटक सामग्री, माओवादी दस्तावेज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।

    बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दिलीप बेंडजा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 135 आपराधिक मामलों में वांछित था और कई बड़ी नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच जवानों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जंगल में जंगली जानवरों के हमले से दो जवान घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। दोनों की स्थिति स्थिर बताई गई है।

    पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में 163 माओवादियों को निष्क्रिय किया गया था, जबकि वर्ष 2026 में अब तक 8 माओवादी मारे जा चुके हैं। इस प्रकार जनवरी 2024 से अब तक बीजापुर जिले में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियानों में कुल 229 माओवादी ढेर किए गए हैं, 1,126 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं और 876 नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की है।

    बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि लगातार खुफिया सूचनाओं पर आधारित अभियानों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र में माओवादी प्रभाव तेजी से कमजोर पड़ा है। उन्होंने शेष माओवादियों से हिंसा त्यागकर आत्मसमर्पण करने की अपील भी की। Bijapur News