March Closing: 31 मार्च से पहले ये 6 काम…

March-Closing

वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने में अब कुछ दिन बचे हैं। इन तीन दिनों में (income tax March Closing) आपको कन्या अकाउंट में मिनिमम अमाउंट जमा कराने जैसे छह जरूरी काम निपटाने हैं। ये काम न करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

1. टैक्स सेविंग्स इन्वेस्टमेंट | March Closing

यदि आपने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक टैक्स इन्वेस्टमेंट नहीं किया है तो जल्द ही कर दें। आप पीपीएफ सुकन्या समृद्धि योजना, पांच साल की एफडी और ईएलएसएस आदि में निवेश करके सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं। इसके लिए आपको इस तरह की स्कीम में 31 मार्च तक निवेश करना होगा।

2. पीएम वय वंदना योजना में निवेश | March Closing

यदि कोई वरिष्ठ नागरिक पीएम वय वंदना योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 31 मार्च, 2023 तक ही ऐसा कर सकते है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। ऐसे में आप इसमें केवल मार्च तक ही निवेश कर सकते हैं। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

3.म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन: March Closing

अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन की प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो इस काम को जल्द से जल्द कर दें। सभी फंड हाउस ने इसके लिए इसी माह 31 मार्च तक की डेडलाइन तय की है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके म्यूचुअल फंड अकाउंट को फ्रीज किया जा सकता है।

4. पीपीएफ और सुकन्या अकाउंट में जमा कर दें न्यूनतम राशि:

यदि आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करते हैं तो 31 मार्च तक इस खाते में न्यूनतम राशि (मिनिमम अमाउंट) जमा करा दें। यदि आपने न्यूनतम रकम 500 रुपए 31 मार्च तक जमा नहीं की तो आप पर जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा सुकन्या अकाउंट में न्यूनतम राशि (250 रुपए) जमा करानी होगी। आपको बता दें कि इस दोनों ही सेविंग्स स्कीम में आपको हर वित्त वर्ष न्यूनतम राशि (सरकार की तय) जमा करनी होती है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए न्यूनतम राशि जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।

5. एसबीआई की अमृत कलश स्कीम में निवेश:

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश इसी महीने खत्म होने वाली है। इसके तहत सीनियर सिटिजन को 7.6% और अन्य को 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है।

6. अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना

वित्त वर्ष 2019-20 या असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है। अपडेटेड रिटर्न कोई भी रेलिवेंट असेसमेंट ईयर के 24 महीनों के भीतर फाइल कर सकता है। इनकम टैक्स रिटर्न में कोई गड़बड़ी रहने जैसी स्थिति में अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।