कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला रेतेवाला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति, देवर व जेठ पर दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी है। रविवार को कस्बे के मोहल्ला रेतेवाला में फरीदा (27) पत्नी शाहनवाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मृतका के पिता हारून निवासी गांव विज्ञाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर अपने परिवार के लोगो के साथ में कैराना पहुंच गए। Kairana News
उन्होंने ही मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। बाद में फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। जहां पर टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका दो छोटे-छोटे बच्चों की माँ बताई गई है, जिसमें एक लड़का व लड़की शामिल है। Kairana News
वहीं, परिजनों ने पुलिस के सामने ही सुसराल पक्ष के लोगो पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने पति, जेठ व देवर के विरुद्ध पुलिस को नामजद तहरीर दी है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मृतका के पति, देवर व जेठ के विरुद्ध दहेज हत्या की तहरीर प्राप्त हुई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– यमुना के गहरे कुंड में समाए राजस्थान के तीन युवक















