जाट धर्मशाला में प्रदेश भर के सरपंच प्रतिनिधियों की बैठक में लिया बड़ा फैसला

कुरुक्षेत्र (देविलाल बारना)। 1 मार्च को प्रदेश भर के सरपंच सीएम हाउस का करेगे घेराव, साथ में खापों, किसान संगठनों का भी लेंगे साथ। कल से सताधारी पार्टी के नेताओ की गांव में जनसभाएं न होने देने का ऐलान।

यह भी पढ़ें:– सस्ते के चक्कर में सेहत से बड़े खिलवाड़ का भांडा फोड़

क्या है मामला

पिछले कई दिनों से ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं। सरपंचों की एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में हुई। जहां पर एसोसिएशन की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में फैसला लिया है कि 1 मार्च को सभी सरपंच सीएम हाउस का घेराव करने पंचकूला में एकत्रित होंगे। सरपंच पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में इकट्ठा होकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकलेंगे। मीटिंग में फैसला हुआ है कि इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि खाप पंचायतों वह किसान संगठनों का भी सहयोग मांगेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वह एक पक्का मोर्चा लगाने का काम करेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वापसी नहीं करेंगे।

बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि कल से सत्ताधारी नेताओं की कोई भी जनसभा किसी भी गांव में नहीं होने देंगे। 2024 लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनावों में जो भी पार्टी पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को टिकट देगी उसका विरोध किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।