वन भूमि हस्तान्तरण संबंधी बैठक सम्पन्न

New Tehri News
New Tehri News: वन भूमि हस्तान्तरण संबंधी बैठक सम्पन्न

नई टिहरी (सच कहूँ न्यूज़)। New Tehri News: सोमवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तान्तरण संबंधी बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने शासनादेशानुसार वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का सरलीकरण और लैंड बैंक को सूचीबद्ध करने को कहा। साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों को राजस्व में वन श्रेणी (9–3 अंग श्रेणी क और ख) और 10-4 की भूमि को सूचीबद्ध एवं वर्गीकरण करने तथा सभी तहसीलदार और पटवारियों को वन भूमि हस्तांतरण के केस में कोई ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए गए। New Tehri News

इस मौके पर डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर ने क्षतिपूरक वनीकरण के बारे में विस्तार से बताया तथा लैंडबैंक के प्रावधान में क्षरित वन भूमि और गैर वन भूमि से भी अवगत कराया।

बैठक में डीएफओ डैम संदीपा शर्मा, एडीएम ए.के. सिंह, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, एसडीएम संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी योगेश कुमार सहित अन्य सभी उपजिलाधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। New Tehri News

यह भी पढ़ें:– Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब के लोग रहे बेहद अलर्ट, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, अगले चार दिन फिर से तूफानी बारिश