राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी में मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

Jakhal News
Jakhal News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी में मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

मेरिट प्राप्त बच्चों को गांव रूपावाली, गांव रता थेह, और गांव मूसा खेड़ा में किया जोरदार स्वागत

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड जाखल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी में स्कूल प्रिंसिपल डॉ सज्जन कुमार की अध्यक्षता में पूर्व डीडीओ कृष्ण चंद ने संपूर्ण एस एम सी कमेटी सदस्यों और ग्राम पंचायत के सामने मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। Jakhal News

जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव करंडी के सरकारी स्कूल में प्रार्थना सभा के तुरंत बाद प्राचार्य सज्जन कुमार ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में शानदार परीक्षा परिणाम की चर्चा करते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसी मौके पर मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को एक एक करके मंच पर बुलाकर उनका परिचय करवाया और पूर्व डीडीओ कृष्ण चंद ने बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट, नोटों की माला, फूलों के हार और उनकी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। Jakhal News

इस सम्मान में सबसे खास बात यह रही की पूर्व डीडीओ श्री कृष्ण चंद् की ओर से उन बच्चों को जो प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे उनको चांदी के सिक्के भेंट किए गए। इस मान सम्मान को पाकर बच्चे और उनके अभिभावक गण बहुत ही अभिभूत और खुश हुए। इसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह और एसएमसी प्रधान ने भी मेरिट प्राप्त बच्चों को बधाई संदेश दिए। Jakhal News

12 वीं कक्षा में प्रथम स्थान गुरबख्श पुत्र गुरमीत सिंह ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर दीपक पुत्र भोला सिंह रहा तृतीय स्थान पर पवनदीप पुत्री मदनलाल रही। इस बार कुल आठ बच्चों ने मेरिट प्राप्त की। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर मालविंदर पुत्री हरदीप सिंह, जिसने 449 अंक प्राप्त किए, द्वितीय स्थान पर मनजोत पुत्री जसविंदर सिंह रही और तीसरे स्थान पर भावना पुत्री दलेर सिंह रही।इन बच्चों को भी चांदी के सिक्के और पूरा मान सम्मान दिया गया। दसवीं में कुल 6 बच्चे मेरिट में रहे। Jakhal News

इसके तुरंत बाद विद्यालय की रिपोर्ट एसएमसी के सामने रखी गई। ग्राम पंचायत और एसएमसी ने भी इस सम्मान कार्यक्रम के लिए प्राचार्य और सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह और पूरी पंचायत ने आश्वासन दिया कि हम विद्यालय के हर कार्य में आपके साथ खड़े रहेंगे। आप इसी प्रकार विद्यालय की प्रगति के लिए कार्य करते रहे पंचायत आपका सहयोग करती रहेगी। इसके साथ यह चर्चा भी की गई कि विद्यालय में साइंस स्ट्रीम को शुरू किया जाए, इसके बाद सम्मानित बच्चों को रैली के रूप में गांव में घुमाया गया सभी ग्रामीणों ने इनका शानदार स्वागत किया।

गांव के बाद बच्चों को गांव रूपावाली, गांव रता थेह, और गांव मूसा खेड़ा भी ले जाया गया। यहां सभी ग्रामीणों ने सम्मान प्राप्त बच्चों का बहुत ही मान सम्मान करते हुए स्वागत किया। शानदार परीक्षा परिणाम पर सभी ग्रामीणों ने समस्त विद्यालय स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्राचार्य महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों का दाखिला दाखिला गांव करंडी स्कूल में करवाए, अपने बच्चों का भविष्य शानदार बनाएं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह संधू, पूर्व सरपंच निरंजन सिंह, पूर्व सरपंच तेलु राम, पूर्व सरपंच करनैल सिंह, पंच भोलाराम, पच मिठू राम, पंच अमनदीप कौर, पंच गोपी राम एसएमसी प्रधान राजेश कुमार जीपीएस एसएमसी प्रधान जोगिंदर शर्मा, स्कूल अध्यापक कृष्ण चंद, मनदीप सिंह, श्री बसाऊ राम, प्रदीप सिंह, बूटा सिंह, सोनू राम, राम कुशवाहा, नौरंग सिंह, कुलदीप सिंह, गुरु सेवक सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार, सतपाल, मैडम लखविंदर कौर, रानी कौर, सुमन, रीना, सरबजीत कौर इत्यादि समस्त स्टाफ मौजूद रहे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तमन्ना ने गोल्ड व आदित्य ने ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा