मीरापुर थानाध्यक्ष व गणमान्यो ने की कावडियो पर पुष्पवर्षा

Mirapur News
मीरापुर पुलिस द्वारा कावडियो के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया

मीरापुर। (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। महा शिवरात्रि (Maha Shivratri ) पर्व के अवसर पर पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजरने वाले कावडियों पर पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणो ने पुष्पवर्षा कर फल व फ्रूटी वितरित की। सम्भलहेडा नहर पुल के निकट कावड मार्ग पर मीरापुर पुलिस द्वारा कावडियो के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कावडियो को निशुल्क जलपान, भोजन, दवाईयां, रहने की सुविधा प्रदान की जा रही है। Mirapur News

शुक्रवार को दोपहर मीरापुर थाना प्रभारी रवेन्द्र यादव एवं दर्जनो गणमान्य लोगो ने पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजर रहे कावडियो पर पुष्पवर्षा कर शिवभक्तो को फल, पानी की बोतले व फ्रूटी वितरित की। महा शिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने वाले कावडियो का सैलाब नहर पटरी पर पहंुच रहा है। कावडियो की सेवार्थ जगह जगह शिविर लगाये गये हैं।

उधर कावडियो के लिए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन | Mirapur News

श्रीसिद्ध पीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेड़ा में अथर्व हॉस्पिटल एवं रियांश पैथोलॉजी लैब के संचालको द्वारा संयुक्त रूप से कांवड़ शिविर मेडिकल कैंप प्रारम्भ किया गया। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जानसठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा किया गया।

Mirapur News

इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार ने कहा चिकित्सा सेवा एक पुण्य कार्य है उन्होंने समस्त चिकित्सकों को इसके लिए बधाई दी और कहा कि वह निस्वार्थ भाव से कांवडियों की सेवा कर रहे हैं जो एक सराहनीय कदम है। डॉ आलोक व डॉ मनोज ने बताया मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है जिसमे अनुभवी चिकित्सको द्वारा कावड़ियो का यथा सम्भव इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रवेंद्र कुमार, महेन्द्र कुमार तनेजा,अरुण शर्मा,अशोक कुमार,पुष्पेंद्र शर्मा,नरेन्द्र गर्ग, पण्डित अंकज कुमार, डॉ सोमपाल,विपिन राजवंशी,सुरेशपाल,कृष्णपाल आदि उपस्थित रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस व ब्लैक कमांडो फोर्स ने की वाहनों की चैकिंग