मोदी का फोकस सिर्फ अपनी छवि बनाने पर है: राहुल

Rahul Gandhi

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उनका फ़ोकस अपनी छवि बनाने पर है। गांधी ने गुरुवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा कि मोदी के साथ ही देश के राष्ट्रीय संस्थान भी इसी काम में लगे हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय परिकल्पना का विकल्प नहीं हो सकती है। चीन की आक्रामकता से निपटने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि चीन के साथ मानसिक मजबूती से निपटना पड़ेगा और यह तब ही संभव है जब आप खुद मजबूत स्थिति में होंगे। ध्यान यह देना है कि वे कमजोरी नहीं पकड़े, यदि उन्होंने हमारी कमजोरी पकड़ ली तो फिर गड़बड़ है।

All Party Meeting

यह बात सिर्फ राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण की है और इसके लिए हमें वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा। गांधी ने कहा कि भारत को अब एक ‘विचार’ बनना होगा क्योंकि ‘वैश्विक विचार’ यानी बड़े स्तर पर सोचने से ही देश की रक्षा की जा सकती है। चीन से सीमा विवाद का निपटान ज़रूरी है । इसका समाधान करना है लेेकिन हमें अपना तरीका बदलना होगा। उन्होंने कहा “हमें अपनी सोच बदलनी होगी। जब से 2014 में भाजपा ने सत्ता संभाली है, भारत का दृष्टिकोण कहीं गायब सा हो गया है। चाहे अर्थव्यवस्था की बात हो या सीमा विवाद की; हर क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री अपनी आभासी छवि से देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।” भारतीय आपस में लड़ रहे हैं और इसका कारण है, आगे बढ़ने के लिए किसी स्पष्ट दृष्टिकोण का नहीं होना।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।