WhatsApp News: 31 दिन में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद, Whats This App

WhatsApp News
WhatsApp News: 31 दिन में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद, Whats This App

WhatsApp News: जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं वहीं काफी ज्यादा नुकसान भी हैं। लोगों द्वारा सोशल मीडिया एप के गलत इस्तेमाल के कारण वॉट्सऐप कंपनी ने भारत में अगस्त महीने में 74 लाख से अधिक भारतीयों के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने आईटी रूल 2021 को फोलो करते हुए ये कार्रवाई की है। जो भी अकाउंट्स बैन किए गए हैं वो सभी किसी न किसी गलत कार्य में संलिप्त थे। इसलिए वॉट्सऐप ने 1 अगस्त 2023 से लेकर 31 अगस्त 2023 के बीच 74,20,748 अकाउंट्स को बैन किया है, इनमें से 35,06,905 अकाउंट्स तो वॉट्सऐप ने बिना किसी शिकायत के खुद ही बैन कर दिए। ताकि प्लेटफॉर्म सेफ बना रहे।

WhatsApp News
WhatsApp News: 31 दिन में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद, Whats This App

कंपनी के अनुसार अगस्त महीने में 14,767 शिकायतें प्राप्त हुर्इं, जिनमें से कंपनी ने 17 खातों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान वॉट्सऐप हानिकारक या अपमानजनक खातों का पता लगाने के लिए किसी खाते के जीवन चक्र में 3 मुख्य बिंदुओं पर कार्य करता है- रजिस्ट्रेशन, मैसेजेस और नेगेटिव मैसेजेस पर रिस्पॉन्स, जोकि वॉट्सऐप को यूजर्स रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में प्राप्त होती है। इससे पिछले महीने,1 से 31 जुलाई के बीच कंपनी ने 72,28,000 वॉट्सऐप अकाउंट बैन किए थे, जिनमें से 31,08,000 खातों को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के ही बैन कर दिया था।

इन गलतियों के कारण बिन बताए बैन होता है अकाउंट | WhatsApp News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं और उसका इस्तेमाल किसी गलत काम में कर रहे हैं तो कंपनी आपके अकाउंट को आपको बिना बताए ही किसी भी समय बंद कर सकती है। इन गलत कार्यों के तहत प्लेटफॉर्म पर गंदे मैसेजेस, ब्लैक मेलिंग, स्पैम, फेक जॉब, फ्रॉड आदि जैसी सभी गतिविधियों के कारण अकाउंट बैन कर दिया जाता है। साथ ही एप पर न्यूडिटी होने के कारण भी कंपनी एक्शन लेती है। यदि आप ये गलतियां अपने वॉट्सऐप पर कर रहे हैं तो कंपनी आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर सकती है और वो भी बिना आपकी शिकायत के।

नए फीचर्स पर जोर | WhatsApp News

कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने एवं वॉट्सऐप यूजर के अनुभवों को बेहतर बनाये रखने के लिए ऐप में नए फीचर्स लाने पर जोर दे रहा है। इसी के तहत कंपनी ने हाल ही में वॉट्सऐप पर चैनल फीचर को जोड़ा है। इसकी मदद से आप अपने मनपसंद सेलेब्स, क्रिएटर और संस्थानों के साथ जुड़ सकते हैं। कंपनी भविष्य में वॉट्सऐप में यूजरनेम, मल्टी अकाउंट और कई नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके।