दिव्यांग सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मुकेश शुक्ला ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राज्य पुरस्कार से सम्मानित
लखनऊ/गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Lucknow News: विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन कल्याण और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया। स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला को “दिव्यंगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति” के रूप में राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप की मौजूदगी में प्रदान किया। सीएम योगी ने समारोह में दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर भी बल दिया ।कहा कि दिव्यांगजनों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्रतिबद्धता है।
लाखों दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास | Lucknow News
मुकेश शुक्ला ने स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के माध्यम से खेल, कला, स्वास्थ्य, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में राज्यभर के लाखों दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।उनकी इन सेवाओं और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने के बहुआयामी प्रयासों के चलते उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला।
दिव्यांगों की भागीदारी के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा:शुक्ला
सम्मान प्राप्त करने के बाद भावुक होते हुए मुकेश शुक्ला ने कहा कि यह पुरस्कार हमें और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। विकसित भारत की कल्पना तभी साकार होगी, जब अंतिम पंक्ति में खड़े दिव्यांग व्यक्तियों को सामर्थ्य और समर्थन दिया जाएगा।उन्होंने समाज से अपील की कि प्रत्येक नागरिक एक दिव्यांग व्यक्ति का हाथ थामकर आगे बढ़ाए,हर संस्था प्रतिवर्ष दिव्यांगता के क्षेत्र में एक ठोस कार्य का संकल्प ले।
पुरस्कार को दिव्यांगजनों व संरक्षकों को किया समर्पित
मुकेश शुक्ला ने अपना सम्मान अपने माता-पिता,स्पेशल ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नड़ड़ा और सभी दिव्यांगजनों को समर्पित करते हुए कहा कि यही लोग उनके लिए सेवा का मार्ग प्रशस्त करने वाले हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में दिव्यांगजन और अधिक सक्षम, आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।विश्व दिव्यांगता दिवस पर मिला यह सम्मान न केवल मुकेश शुक्ला के अथक प्रयासों को सलाम है, बल्कि उस सशक्त भारत की दिशा में भी एक प्रेरणादायी संदेश है, जहां हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर प्राप्त हो। Lucknow News
यह भी पढ़ें:– बस स्टैंड के साथ लगती गली में सीवरेज लीकेज से लोग परेशान















