Harvinder Singh Arrested: मुखतार अंसारी का साथी हरविन्द्र सिंह काबू

Harvinder Singh Arrested
मुख्तार अंसारी के साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनूं

एजीटीएफ ने मोहाली में की कार्रवाई

मोहाली। (सच कहूँ/एम.के. शायना) उत्तर प्रदेश पुलिस ने वांछित (Mukhtar Ansari) हरविन्द्र सिंह उर्फ जुगनूं को गिरफ्तार कर लिया है। हरविन्द्र सिंह डॉन मुखतार अंसारी का साथी है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली के खरड़ में कार्रवाई की है। हरविन्द सिंह पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। सीएम मान के निर्देशों पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें:– पानीपत रोडवेज जीएम की यूपी में काबिले-तारीफ कार्रवाई, जानें कंडक्टर की कारगुजारी

हाल ही में गाजीपुर की एमपी विधायक अदालत ने गैंगस्टर एक्ट में मुखतार अंसारी (Mukhtar Ansari) को 10 साल की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही मुखतार अंसारी पर 5 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राए व नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा के हत्या मामले में मुखतार अंसारी के खिलाफ गैंगसटर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। 2005 में मऊ दंगों के पीछे भी मुखतार अंसारी का हाथ माना जा रहा है। मुखतार अंसारी के विरुद्ध दर्ज केसों की संख्या 61 है। गाजीपुर के एमपी विधायक अदालत ने शनिवार को मुखतार अंसारी के दो मामलों में सुनवाई की आगामी तारीख 17 व 20 मई तय की है।

डॉन के खिलाफ हत्या की कोशिश व गैंगस्टर का मामला दर्ज है। (Mukhtar Ansari) 2009 में मुहंमदाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया था व 2009 में ही करन्दा थाने में गैंगस्टर एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया था। अतीक-अशरफ कत्लेआम के बाद माफिया मुखतार अंसारी को भी अपनी जान का डर सताने लगा। गैंगस्टर से राजनेता बने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुखतार अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here