वरिष्ठ नागरिकों ने छेड़ी सुरों की तान, रैम्प पर भी बिखेरे जलवे

Gurugram News
Gurugram News: वरिष्ठ नागरिकों ने छेड़ी सुरों की तान, रैम्प पर भी बिखेरे जलवे

वरिष्ठ नागरिकों के कॉस्मिक रिद्म एंड रनवे में संगीत, फैशन का लगा तडक़ा

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram News: भले ही उम्र आगे बढ़ रही हो, भले ही समय बीतता जा रहा हो, भले ही शरीर उम्र के तकाजे से ढलान पर हो, फिर भी नौजवानों की तरह से अपनी जिंदगी को जी रहे वरिष्ठ नागरिकों का हौंसला, जज्बा सभी को एक प्रेरणा दे गया। यह सब नजर आया यहां सेक्टर-44 स्थित एपी सेंटर के ऑडिटोरियम में कॉस्मिक सीनियर्स पैराडाइज (सीएसपी) द्वारा कॉस्मिक रिद्म एंड रनवे कार्यक्रम में। इस कार्यक्रम में 27 वरिष्ठ नागरिकों ने सुरों की महफिल सजाकर अपनी मधुर वाणी से हर खचाखच भरे ऑडिटोरियम में हर किसी का दिल जीत लिया। Gurugram News

कार्यक्रम में 500 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रही। हर कोई इन वरिष्ठ प्रतिभाओं की ऊर्जा और प्रस्तुति से अभिभूत नजर आया। इस दौरान रैम्प वॉक में 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने आत्मविश्वास और शैली का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सौंदर्य को परिपक्वता से जोड़ा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सीमा बाली के नेतृत्व में किया गया। वे वर्षों से समाज सेवा और वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण में सक्रिय रही हैं। आयोजन में लिली सिंह, कर्नल आर.सी. चड्ढा और विनय मोंगिया ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। Gurugram News

विनोद कुमार परवांदा, समाजसेवी के.डी. शर्मा, जानी-मानी लेखिका उर्मिला शर्मा और अंशिता शर्मा ने सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। मुख्य अतिथि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कॉस्मिक सीनियर्स पैराडाइज (सीएसपी) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में वरिष्ठों की भूमिका को फिर से स्थापित करने की पहल है। सीएसपी का कार्य स्किल इंडिया, महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम के दौरान दो नई पहलें भी घोषित की | Gurugram News

डिजिटल साक्षरता मिशन-वरिष्ठ नागरिकों को तकनीकी ज्ञान से जोडऩे की दिशा में एक ठोस कदम उठाया जाएगा। ऑर्थो बैंक-बुजुर्गों के लिए चलने-फिरने में मदद देने वाले उपकरणों की नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। डैनिका ट्रेवल्स, अयोथ वेदा और एटोमी जैसे ब्रांड्स ने इस आयोजन को प्रायोजित कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जीवन के हर पड़ाव में कुछ नया रचने और समाज को देने की शक्ति बनी रहती है। वरिष्ठ नागरिकों की आवाज और आत्मविश्वास ने इस शाम को यादगार बना दिया, जो कि आने वाले लंबे समय तक याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब के लोग रहे बेहद अलर्ट, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, अगले चार द…