National Voters’ Day: हनुमानगढ़। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर हनुमानगढ़ में युवाओं की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिली। मेरा युवा भारत हनुमानगढ़, जिला प्रशासन एवं युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा एवं संडे ऑन साइकिल-2026 का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। स्वीप सेल नोडल अधिकारी ओपी बिश्नोई ने बताया कि रैली को राजीव गांधी खेल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभियान के माध्यम से युवाओं को जागरूक, सक्रिय और जिम्मेदार मतदाता के रूप में सशक्त बनाना राद, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भूमिका को समझें और उसका प्रभावी निर्वहन करें। Hanumangarh News
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई। युवाओं में लोकतंत्र के प्रति जागरुकता और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध स्पाट रूप से परिलक्षित हो रहा था। हाथों में तिरंगे, मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेशों वाली तख्तियों और नारों के साथ युवाओं ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ इस आयोजन को सफल बनाया। लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देती पदयात्रा यह पदपाक एवं साइकिल रैली राजीव गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर करणी चौक -परशुराम चौक से वापिसी राजीव गांधी स्टेडियम तक निकाली गई। रैली के मार्ग में नागरिकों ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कई स्थानों पर लोगों ने स्वयं भी मतदान जागरूकता से जुड़े संदेशों को आत्मसात किया।
विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
इस राष्ट्रव्यापी पाहल में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों, स्काउट गाइड इकाइयों, युवा क्लबों और सामाजिक संगठनों से जुड़े युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के दौरान युवाओं ने पहले मतदान, फिर जलपान, मेरा वोट-मेरी ताकत, लोकतंत्र की शान, मतदान हर इंसान जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया। इस आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब युवा वर्ग उसमें सक्रिय और जिम्मेदार भागीदारी निभाएगा। फिट इंडिया-हिट इंडिया और विकसित भारत का संदेश यह आयोजन केवल मतदान जागरुकता तक सीमित नहीं राहा, बल्कि इसके माध्यम से फिट इंडिया-हिट इंडिया और विकसित भारत जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी जन-जन तक पहुंचाया गया। Hanumangarh News
साइकिल रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ शरीर में ही जागरूक और जिम्मेदार नागरिक का विकास संभव है। युवाओं ने यह प्रमाणित किया कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सजगता और सामाजिक जिम्मेदारी-तीनों मिलकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते हैं। प्रथम मतदाताओं का विशेष अभिनंदन कार्यक्रम का एक अत्यंत प्रेरणादायक और भावनात्मक पक्ष प्रथम मतदातओं का अभिनंदन राहा। इस अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले 10 युवाओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। इन नव-मतदाताओं को मेरा युवा भारत की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। फूलों के साथ उनका स्वागत कर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने पर हार्दिक बधाई दी गई।
समारोह का उद्देश्य नव-मतदाताओं में आत्म-विश्वास पैदा करना
इस सम्मान समारोह का उद्देश्य नव-मतदाताओं में आत्म-विश्वास पैदा करना और उन्हें यह अनुभूति कराना था कि उनका एक-एक वोट राष्ट्र के भविष्य को दिशा देने की क्षमता रखता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर कुशल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक मतदान ही राष्ट्रनिर्माण को सुदृढ़ आधारशिला है। जब युवा अपने मताधिकार का साही उपयोग करता है, तभी लोकतंत्र सशक्त बनता है। मेरा युवा भारत केन्द्र हनुमानगढ़ के जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया जी ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। Hanumangarh News
युवा वर्ग को किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दवाव या भय से मुक्त होकर अपने विवेक के आधार पर मतदान करना चाहिए। उनका यह संदेश युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और मार्गदर्शक सिद्ध हुआ। मतदाता शपथ लोकतंत्र की रक्षा का संकल्पकार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी युवाओं, स्वयंसेवकों और अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। इस शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे, निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करेंगे, किसी भी प्रकार के लालच या दबाव में नहीं आएंगे, अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। शपथ के समय पूरे परिसर में गंभीरता और संकल्प का वातावरण व्याप्त हो गया, जिसने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
मेरा युवा भारत का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना
युवाओं की निर्णायक भूमिका कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि मेरा युवा भारत का उद्देश्य युवाओं को केवल कार्यक्रमों तक सीमित रखना नहीं, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। युवा शक्ति ही वह आधार है, जिस पर सशक्त लोकतंत्र, स्वस्थ समाज और विकसित भारत की कल्पना साकार हो सकती है। इस पदयात्रा और साइकिल रैली के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि युवा वर्ग अब केवल दर्शक नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सक्रिय सहभागी है। आयोजन में सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम की सफलता में मेरा युवा भारत हनुमानगढ़, युवा मंडल, जिला प्रशासन, मेरा युवा केन्द्र से योगेन्द्र सिंह, विजय कुमार, मोहित कुमार स्वयंसेवकों और स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।
सभी ने अनुशासन, समन्वय और उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार र व्यक्त करते हुए यह संकल्प दोहराया कि भविष्य में भी ऐसे जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र से जोड़ा जाता रहेगा। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सार्थकता को सिद्ध करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब युवा जागरूक होता है, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है और राष्ट्र आगे बढ़ता है। Hanumangarh News















