बरनावा आश्रम में बजा राम-नाम का डंका

बरनावा (रकम सिंह)। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की साध संगत द्वारा एमएसजी पावन भंडारा डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा, बागपत, उत्तर प्रदेश में बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। उल्लेखनीय है कि पूजनीय गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को 25 मार्च 1973 को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही बेपरवाह शाह सतनाम सिंह जी महाराज द्वारा गुरु मंत्र दिया गया था।

भंडारे की खबर पाते ही श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास एवं खुशियों की लहर दौड़ गई। सेवादार भाई बहन भंडारे की खबर मिलते ही आश्रम की साफ सफाई एवं लंगर की व्यवस्था में लग गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के लाखों श्रद्धालुओं ने एमएसजी क पावन भंडारे में प्रतिभाग किया। कविराज भाइयों द्वारा संगीत की मधुर धुनों पर भक्ति रस में रंगे भजनों को सुना कर साध संगत को भाव विभोर कर दिया।

Barnava

शरीर तंदुरुस्ती के लिए जरूरी है प्रभु परमात्मा का नाम लेना: पूज्य गुरु जी

बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनओं के माध्यम से पूजनीय गुरु जी के रिकॉर्डिड अनमोल वचनों को एकाग्रचित होकर साध-संगत ने सुना। पूजनीय गुरु जी ने समूह संगत को भंडारे की मुबारकबाद देते हुए वचन फरमाए कि इस माह में भी आपको ज्यादा से ज्यादा परमार्थी कार्य करने हैं, पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि समाज में नशे का मक्कड़ जाल फैला हुआ है नौजवान इसकी गिरफ्त में है और चहूं ओर बुराइयों का बोल बाला है।

एक गुरु सतगुरु मुर्शीद ही ऐसा होता है जो जो समाज में फैली कुरीतियों बुराइयों एवं नशों को दूर करने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। एक सतगुरु अल्लाह ईश्वर का नाम ही ऐसा है जो इंसान की समस्त मनोकामना पूर्ण कर सकता है घर परिवार में सुख शांति, शरीर तंदुरुस्ती के लिए जरूरी है प्रभु परमात्मा का नाम लेना। इस पर कोई पैसा पाई भी नही लगता, इसे आप जिभा से ख्यालों से बैठकर, लेटकर कभी भी ले सकते हैं, इससे आपके पहाड़ जैसे कर्म भी कंकर में बदल जाते हैं।

25 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह की राशन किट भी वितरित की गइ

पूज्य गुरु जी ने समाज नशा मुक्त करने के लिए सभी धर्मो के लोगों से अपील की कि आप अपने अपने धर्मों की शिक्षा को मानते हुए समाज से नशा मुक्त अभियान में हमारा सहयोग दें। अगर कोई किसी को जहर पिलाता है तो उसको माओ की बददुवा अवश्य लगती है। संत कभी भी भलाई का मार्ग नहीं छोड़ते, वो अपना हर पल समाज की भलाई के लिए लगाते हैं। लाइव प्रोग्राम में बड़ी स्क्रीनो के माध्यम से पूज्य गुरु जी द्वारा नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए गाया गया सॉन्ग देश की जवानी देश भक्ति की लिखो अमर कहानी सुनाया गया,जिसपर समस्त साध संगत ने मस्ती में झूमकर खुशियां मनाई।

भंडारे पर आश्रम की ओर से 25 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह की राशन किट भी वितरित की गई। भंडारे के पश्चात लंगर समिति के भाई बहनों द्वारा कुछ ही समय में लाखों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद खिलाया गया। पानी समिति के सेवादारों द्वारा जगह जगह छबील लगाकर श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया। ट्रैफिक समिति के सेवादार द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में लाइनों में खड़ा कर आ गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।