हमसे जुड़े

Follow us

8.8 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home अंतरराष्ट्रीय ख़बरें नफ्ताली बेनेट...

    नफ्ताली बेनेट बने इजरायल के नए पीएम

    Naftali Bennett

    तेल अवीव (एजेंसी)। यामिना दक्षिणपंथी राजनीतिक गठबंधन के नेता नफ्ताली बेनेट ने इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही पिछले 12 वर्षों से सत्ता में रहे निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी सत्ता से बेदखल हो गये। इजरायली संसद ‘नेसेट’ ने कई सालों की राजनीतिक अस्थिरता के बाद नेतन्याहू के विरोधियों की ओर से गठित नई गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट किया है। गठबंधन यामिना के प्रमुख नफ्ताली बेनेट के लगभग दो वर्ष बाद इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड उनकी जगह लेंगे। संसद में हुए मतदान के दौरान नए समझौते के पक्ष में 60 सांसदों ने मत दिया जबकि 59 ने इसके खिलाफ वोट दिये। इससे पहले, इजरायल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन ने इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड को गठबंधन सरकार बनाने का जनादेश दिया।

    कार्यवाहक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मार्च के अनिर्णायक चुनावों के बाद जनादेश अर्जित करने में विफल रहने के बाद लैपिड को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया था।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।