Narendra Modi’s Bihar visit: मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिससे जनमानस में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को एनडीए के नेताओं ने “ऐतिहासिक” और “विकासोन्मुखी” बताया। उनका कहना है कि हर बार जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, राज्य को कोई न कोई बड़ी सौगात अवश्य मिलती है। Narendra Modi
जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रियाएं
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “प्रधानमंत्री का हर दौरा बिहार के विकास को नई दिशा देता है। आज मोतिहारी में जो भीड़ उमड़ी है, वह उनके प्रति जनसमर्थन का प्रमाण है। पीएम मोदी आज कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करेंगे।” बिहार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने इसे मोतिहारी के लिए “सौभाग्य का क्षण” बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की उपस्थिति से पूर्वी चंपारण को विशेष पहचान मिलेगी और पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में भी गति आएगी।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जब भी बिहार आते हैं, कुछ न कुछ ऐतिहासिक सौगात ज़रूर देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से भी जनता को राहत मिलेगी।” भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस दौरे में करीब 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिसमें चार ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों की शुरुआत भी शामिल है। उन्होंने इसे पूर्वी चंपारण के लिए गर्व का विषय बताया। Narendra Modi
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “मोतिहारी की जनता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित है। जनसभा में उमड़ी भीड़ ने सभी पूर्व रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पीएम और सीएम की जोड़ी बिहार की जनता की प्राथमिक पसंद बन चुकी है।” केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, “प्रधानमंत्री का प्रत्येक बिहार दौरा कोई न कोई महत्वपूर्ण विकास कार्य लेकर आता है, और इस बार भी वही परंपरा जारी रही है।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को “विकास की गारंटी” बताया। वहीं, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को प्रधानमंत्री के प्रति बढ़ते जनसमर्थन का प्रमाण करार दिया। Narendra Modi
ED: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कसा ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के तीन नए मामलों में रिपोर्ट दर्ज