गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता: डॉ. गौरव

Free Medical Checkup Camp

शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल में चल रहे 10 दिवसीय शिविर का लाभ उठाएं

ओढां(सच कहूँ/राजू)। शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से मंगलवार को गांव श्री जलालआणा साहिब में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 38 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इस दौरान दवाइयों के साथ-साथ उचित परामर्श भी नि:शुल्क दिया गया। शिविर में हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. गौरव इन्सां व डॉ. संदीप भादू ने चिकित्सीय सेवाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. गौरव ने कहा कि इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐेसे में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

धूप से बचने के लिए साधारण चश्में का प्रयोग करें। वहीं उन्होंने हॉस्पिटल की सेवाओं बारे बताते हुए कहा कि शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनें मौजूद हैं। विभिन्न टेस्ट के लिए लोगों को दूर-दराज जाने की आवश्यक्ता नहीं है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में इस समय हड्डी रोगों से संबंधित 10 दिवसीय शिविर चल रहा है। जिसमें मरीज के अति कम शुल्क पर घुटने बदले जा रहे हैं। इस शिविर का मरीज भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इस अवसर पर पीरओ राजेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कालांवाली, बंटी मोंगा, मक्खन इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

तुतलाने की समस्या में थैरेपी होगी कारगर साबित

डॉ. गौरव ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल में स्पीच-थैरेपी की सेवाएं शुरू की गई हैं जिसमेंं जिन बच्चों में तुतलाने की समस्या है उनके लिए ये थैरेपी काफी कारगर साबित होगी। वहीं डॉ. संदीप भादू ने भी उपस्थितजनों को विभिन्न रोगों बारे जानकारी देते हुए समय पर उपचार करवाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अक्सर हम समय पर ईलाज न करवाने की वजह से रोग को बढ़ावा दे देते हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य व धन दोनों की हानि होती है। वहीं इस शिविर में नेत्र विभाग से प्रवीण कुमार ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ ही आंखों से संबंधित रोगों में बढोतरी होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोग बिना चिकित्सीय परामर्श के आंखों में दवा डाल लेते हैं। इससे बचते हुए चिकित्सकों से जांच करवाने के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।