हरियाणा के ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए नया फरमान

Haryana

एक हफ्ते में एचआरएमएस पोर्टल पर भरें अपनी डिटेल

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2018 में नियुक्त हुए ग्रुप-ऊ (कॉमन कैडर) के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया है। इन कर्मचारियों को अपना पूर्ण डेटा एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कर्मियों को एक हफ्ते का टाइम दिया गया है।

हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की विज्ञप्ति संख्या 04/2018 के तहत नियुक्त हुए ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) कर्मचारियों को अपना-अपना पूर्ण डाटा एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मानव संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त विज्ञप्ति संख्या के तहत नियुक्त सभी कर्मचारी नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के अंदर-अंदर एचआरएमएस पोर्टल पर पूर्ण डाटा जैसे कर्मचारी का नाम, उसकी आईडी/यूनिक कोड, माता-पिता का नाम,जन्म तिथि, लिंग, दिव्यांग(हां/ना), दिव्यांगता प्रकार, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी पता, पत्र-व्यवहार पता, वर्तमान पद/पोस्ट, वर्तमान विभाग, ज्वाइनिंग तिथि, बच्चे(हां/ना), क्या जीवनसाथी मिलिटरी/पैरा-मिलिटरी में है (हां/ना),क्या जीवनसाथी किसी विभाग/बोर्ड/भारत सरकार/राज्य सरकार के अधीन निगम (हां/ना)में काम करते हैं, आदि सारा विवरण एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करवाना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि यह सारा विवरण उक्त सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय के एचआरएमएस से संबंधित अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत चेकर/मेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी ग्रुप-डी के कर्मचारियों का पूर्ण विवरण एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।