भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryana CET Exam 2025: हरियाणा प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अपने जिले में प्रतिभागी परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। इसके लिए हैल्प डैस्क स्थापित करने सहित परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसकी भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।
जो परीक्षार्थी दूर-दराज के क्षेत्रों से आकर परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर कार्य किए जा रहे है। इसको लेकर भिवानी के उपायुक्त साहिल गुप्ता ने अधिकारियों की मीटिंग ली तथा सीईटी परीक्षा-2025 के लिए व्यापक प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए।
सीईटी परीक्षा-2025 के लिए 13 लाख 47 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 8 हजार के लगभग बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों में हरियाणा रोड़वेज की बसों के अलावा स्कूल-कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया गया है।
इस बारे में भिवानी के उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर भिवानी जिला में 36 स्थानों पर 50 सैंटर बनाए जा रहे है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने तथा रात्रि ठहराव के दौरान दिक्कत ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं तैयार की जा रही है। धर्मशाला संचालकों व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि आगंतुक परीक्षार्थियों को ठहरने की कोई परेशानी ना हो। परीक्षा केंद्र पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाने के लिए रैडक्रॉस से मदद ली जा रही है। Haryana CET Exam 2025
यह भी पढ़ें:– सब्जी मंडी के नजदीक खड़ी बाइक चोरी