एनआईए ने यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा की सम्पति अटैच की

ISIS Module Case

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। गैंगस्टर और आतंकियों के गठजोड़ को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम मंगलवार को एक बार फिर से यहां पहुंची और गैंगस्टर काला राणा की सम्पति उस पर चल रहे मामलों के साथ अटैच की गई। इस कार्रवाई के दौरान गैंगस्टर काला राणा के घर के बाहर नोटिस चस्पाने के अलावा एनआईए ने बाकायदा सम्पति अटैच का बोर्ड भी टांग दिया।

क्या है मामला

पुलिस निरीक्षक सुभाष ने बताया कि एनआईए की टीम ने गैंगस्टर के घर को उस पर चल रहे मामलों में अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई में उसके घर के बाहर नोटिस चस्पाया गया है और सम्पति अटैच का बोर्ड भी टांग दिया गया है। इस नोटिस के अनुसार अब इस प्रॉपर्टी को बेचा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर काला राणा, उनके पिता जोगिंदर राणा और भाई काला राणा जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि इस कारवाई के दौरान काला राणा की माँ ने कहा कि यह सम्पति उनके नाम है तथा इस पर कारवाई न की जाए। स्थानीय पुलिस ने इस दौरान एनआईए टीम का सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एनआईए की टीम तीन बार यमुनानगर में छापामारी कर चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।