सिंध प्रांत में मास्क नहीं लगाने वाले अधिकारी , कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटेगा

coronavirus-cases sachkahoon

कराची। पाकिस्तान में सिंध प्रांत की सरकार ने मास्क नहीं लगाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किये हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांत में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में प्रांतीय कोरोनावायरस टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यस्थल पर मास्क नहीं पहनने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के वेतन से एक दिन का वेतन काटा जाए।

दूसरी तरफ कोविड-19 मामलों में निरंतर बढ़ोतरी के बावजूद प्रांतीय सरकार ने शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने का फैसला किया है। इस बीच पाकिस्तान में कोविड-19 की पांचवीं लहर के बीच महामारी के प्रसार को रोकने के लिए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने सोमवार को प्रांतीय शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलायी गयी है। बैठक में शिक्षा क्षेत्र, सार्वजनिक समारोहों, विवाह समारोहों, इनडोर / आउटडोर भोजन और परिवहन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले नॉन-फार्मसूटिकल इन्टर्वेन्शन (एनपीआई) के एक नए सेटअप के बारे में विचार किया जायेगा। एनसीओसी ने घरेलू उड़ानों के दौरान भोजन/नाश्ता परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।