पराली लील गई एक जिंदगी, बाइक सहित जलती पराली में जिंदा जला बुजुर्ग

घटना के दौरान जलते खेत में जलती बुजुर्ग की मोटरसाइकिल

पराली के धुएं से बाइक का संतुलन बिगड़ने पर हुआ हादसा

अमृतसर। खेतों में जलाई जा रही पराली हादसों का सबब बन गई हैं। बुधवार को (Amritsar News) के लोपोके में एक बुजुर्ग खेत में जल रही पराली के धुएं से बाइक का संतुलन खो बैठा और जलते हुए खेत में गिरकर जल गया। पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– मौत का डांस: नाचते-नाचते स्टेज पर गिरा शख्स, सोया मौत की नींद | Viral Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कोहाला के सुखदेव सिंह मोटरसाइकिल पर (Amritsar News) सवार होकर अपने घर को जा रहा था। इस दौरान लोपोके में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास जलती हुई पराली के निकलने वाले धुएं से उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित जलते हुए खेत में गिर गया और फिर उठने का मौका नहीं मिला। इस दौरान उनकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके मालिक के खिलाप कार्रवाई शुरू कर दी है।