प्रवासियों के परिवार का निवाला बनी वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना

One Nation One Ration Card Sachkahoon

जुलाई, 2020 से अब तक 3715 प्रवासियों को मिला योजना का लाभ

सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। प्रवासी कामगारों को दूसरे राज्यों में राशन लेने में दिक्कत न आए, इसके लिए केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) योजना लागू की है। इस योजना के तहत लाभार्थी देश में कहीं भी राशन प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार की यह योजना प्रवासी कामगारों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है। जिला फतेहाबाद में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत लाभ ले रहे प्रवासी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया है। गोपाल खटवा पुत्र चुगल खटवा निवासी पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह सात साल से फतेहाबाद में सुनार की दुकान पर कारीगर का काम करता हूं। ठाकर बस्ती, फतेहाबाद में रह रहा हूं। वन नेशन वन कार्ड योजना जब से शुरू हुई है तब से मुझे सविता डिपूधारक फतेहाबाद से गेंहू 2 रुपये किलो तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त मे गेंहू मिल रही है। लाभार्थी ने बताया कि यह योजना बहुत फायदेमंद है।

जिला में 3715 प्रवासियों के बनाए जा चुके हैं राशन

जिला फतेहाबाद में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जुलाई, 2020 से अब तक 3715 प्रवासियों ने राशन प्राप्त कर लिया है। दूसरे राज्यों से आए कामगारों को जिला में सुचारू रूप से राशन का वितरण हो रहा है। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग में केंद्र सरकार की इस योजना के तहत जो भी प्रवासी लाभार्थी राशन के लिए अप्लाई करते हैं, उन्हें नियमानुसार यह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना से प्रवासियों को काफी फायदा मिला है और उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं है।

लाभार्थी बलबीर बोला, परिवार को मुफ्त मिल रहा गेहूं

लाभार्थी बलबीर कुमार पुत्र राज किशोर निवासी सिहारी दावतपुर जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह फतेहाबाद में गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाकर अपना कारोबार कर रहा है। वह सात साल से गुरू नानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद में रहता है। उसने बताया कि वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत मेरे परिवार को 2 रुपये किलो गेहूं तथा इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में गेंहू मिल रही है। हम प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना से बहुत खुश है।

लाभार्थी सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

लाभार्थी सुनील कुमार शर्मा पुत्र गंगा प्रसाद शर्मा निवासी रामओल समसतीपुर (बिहार) ने बताया कि वर्तमान में वह फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर रहता है और कारपेंटर का कार्य करता है। उसके राशन कार्ड में पांच सदस्य है। वन नेशन वन कार्ड स्कीम के तहत वह फतेहाबाद में भूपेन्द्र सिंह डिपूधारक से 2 रुपये किलो गेंहू तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में गेंहू प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इस योजना से वे बहुत खुश है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।