पूज्य गुरु जी ने बताया एमएसजी का मतलब

Online Spiritual Discourse from Barnawa

बरनावा (सच कहूँ न्यूज) । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूटयूब चैनल पर लाइव आकर साध-संगत को दर्शन दिए। पूज्य गुरु जी ने रूहानी सत्संग के दौरान एमएसजी के बारे में विस्तार से बताया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि कर्इंयों को एमएसजी का बड़ा भूलेखा पड़ा रहता है। कहते हैं कि इसका मतलब मैसेंजर आॅफ गॉड है, ना भाई, परम पिता जी ने ये वचन किए थे कि हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे, तो मस्ताना जी का पहला अक्षर एम आता है, परम पिता शाह सतनाम जी पहला अक्षर एस आता है और हमारा तो आप जानते हैं कि जी आता है। इसलिए एमएसजी, आॅल इन वन, उन्होंने बोला था कि हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि ये शरीर उन्हीं का है, वो ही चला रहे हैं। इसलिए एमएसजी का मतलब ये हैं।

आइयें सुनते हैं एमएसजी पर पूज्य गुरु जी के वचन….

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।