हिमाचल प्रदेश में Saint Dr. MSG का जलवा, बड़ी तादाद में लोगों ने छोड़ा नशा

msg

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। आज का ऐसा समय है कि इन्सान प्रकृति का नाश कर रहा है। संस्कृति का नाश कर रहा है। इन्सानियत को रसताल में ले जा रहा है। किसी भी दृष्टिकोण से देख लो इन्सान दिन-ब-दिन अपने विनाश को खुद बुलाने को आतुर है। ये वचन पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को बरनावा से आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग में किए। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने ताल स्टेडियम बिजड़ी, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), मधुबाबा प्रांगण नाथननगर, भागलपुर (बिहार), बुलंदशहर नामचर्चा घर (यूपी), कृष्णा गार्डन, बदरपुर (दिल्ली), ढालमाण नामचर्चा घर सरदारशहर, चुरू (राजस्थान), शाह सतनाम जी धाम, सरसा (हरियाणा) और करनाल नामचर्चा घर (हरियाणा) में भारी तादाद में लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाकर गुरूमंत्र देकर राम, अल्लाह, वाहेगुरू, गॉड, खुदा, रब्ब के नाम से जोड़ा। वहीं इस अवसर पर पूज्य गुरु जी के वचनों से प्रभावित होकर बड़ी तादाद में लोगों ने नशा छोड़ा और मानवता भलाई कार्य करने का संकल्प लिया। गौरतलब हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में पूज्य गुरु जी के रूहानी सत्संग से प्रभावित होकर बड़ी तादाद में लोग नशा छोड़ रहे हैं।

स्वच्छ वातावरण को लेकर डेरा सच्चा सौदा की एक ओर अनूठी पहल

himachal

पूज्य गुरु जी ने प्रदूषण रहित गाड़ियां चलाने का किया आह्वान, साध संगत ने हाथ खड़े करके लिया प्रण

इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने भारी तादाद में लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाकर गुरूमंत्र देकर राम, अल्लाह, वाहेगुरू, गॉड, खुदा, रब्ब के नाम से जोड़ा। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने साध संगत से प्रदूषण रहित गाड़ियां चलाने का आह्वान किया, जिसके बाद मे साध संगत ने हाथ खड़े करके ऐसा करने का प्रण लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।