एक तरफ देश मे बारिश से हाहाकार, दूसरी तरफ अभी भी है इंतजार

Weather
मानसून में भी सूखे पड़े खेत

मानसून में भी बारिश न होने से धान रोपाई में हो रही देरी

  • किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें | Weather

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। पूरे देश मे बारिश से हाहाकार मचा हुआ, छोटी से लेकर बडी बड़ी नदिया नहरे खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। बारिश। पहाड़ो में आई बाढ़ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी भी कुछ इलाके ऐसे है जो मानसून की बारिश से वंचित है। जहाँ किसान अभी भी रोजाना आसमान में छाए काले बादलों की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे है। Dhamtan Sahib News

जी हाँ यहां बात कर रहे है जींद जिले की। वैसे तो लगभग पूरे जींद जिले में ही सामान्य बारिश हुई है लेकिन उचाना नरवाना व धमतान साहिब में सामान्य से भी कम बारिश अभी तक देखी गयी है। सब जगह अच्छी बारिश होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो इस इलाके से इंद्रदेव रूठ से गए हो।

पिछले एक पखवारे के अधिक समय से जोरदार बारिश नहीं हुई है। जिस कारण धान की रोपाई का लक्ष्य पिछड़ रहा है। तो वहीं उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। एक तरफ जहां कई जिलों और राज्यो में फसले डूब गई है। वहीं यहां मानसून की दगाबाजी से किसान ट्यूबवेल चला रोपाई कराने को मजबूर हो रहे हैं। हालांकि प्री मानसून से लेकर मानसून आने तक ठीक बारिश हुई थी। उस समय मौसम के मिजाज को देख किसानों को उम्मीद थी इस बार मानसून में भी अच्छी बारिश होगी, लेकिन अभी तक देखने को नही मिला। मानसून की दगाबाजी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। Dhamtan Sahib News

अब रोजाना हो रही है धान रोपाई ने देरी | Weather

पिछले लगभग 10 दिनों से आकाश में बादल जरूर उमड़ रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है। किसान राममेहर, कृष्ण, सतीश, सन्दीप, मुकेश, रवि, गुरमेल का कहना है कि इस बार हमारे इलाके को छोड़कर सभी जगह सामान्य से कही ज्यादा बारिश हो रही है। लेकिन यहां हालात ऐसे है कि धान रोपाई करने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। अब तो एक एक दिन की धान रोपाई में देरी हो रही है, अगर अब भी बारिश नही हुई तो किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Benifits Of Blackberry: सही तरीके से जामुन खाएं, 7 रोगों को दूर भगाएं