हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों का किया उल्लंघन, अफगानिस्तान ने कर दिया ऐलान! तीन खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत

    Afghanistan Pakistan War
    Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों का किया उल्लंघन, अफगानिस्तान ने कर दिया ऐलान! तीन खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत

    Afghanistan Pakistan War: काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के कंधार में स्पिन बोल्डक जिÞले के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किये गये हालिया हवाई हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गये हैं और 170 अन्य घायल हुए हैं। ज्यादातर पीड़ित महिलाएँ और बच्चे बताए जा रहे हैं। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि हमलों में सीधे तौर पर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया, जिससे भारी जान-माल और आर्थिक नुकसान हुआ। स्पिन बोल्डक के जन स्वास्थ्य प्रमुख करीमुल्लाह जुबैर आगा ने कहा, “नागरिक हताहतों की संख्या बहुत ज्यादा है। कल के हवाई हमलों ने मृतकों की संख्या और बढ़ा दी है। अब कुल 170 लोग घायल हैं और 40 लोग मारे गए हैं।” स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर स्पिन बोल्डक में नागरिक बुनियादी ढाँचे और गैर-लड़ाकों को निशाना बनाया। हवाई हमलों के पीड़ित हाजी बहराम ने कहा, “मैंने इतिहास में ऐसा अन्याय कभी नहीं देखा। एक देश जो खुद को मुस्लिम कहता है, उसने यहाँ महिलाओं, बच्चों और घरों पर बमबारी की है। सब कुछ बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।”

    वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी अब्दुल जहीर ने कहा, “उन्होंने मुस्लिम बच्चों और महिलाओं पर बमबारी की। पाकिस्तान ने यह पूरी बेशर्मी से किया।” हवाई हमलों में घायल हुए नूरघाली ने कहा, “यहाँ कोई सैन्यकर्मी नहीं था, केवल नागरिक और एक स्थानीय बाजार था, फिर भी हमें निशाना बनाया गया।” हवाई हमलों के अलावा, पाकिस्तानी तोपों के जरियो नोकली, हाजी हसन केलय, वर्दक, कुचियन, शोराबक और शहीद इलाकों में गोलाबारी की है, जिससे आम लोगों के घरों को भी नुकसान पहुँचाया है। इन इलाकों के निवासियों ने इन घटनाओं से भारी नुकसान होने की सूचना दी है। हमलों से प्रभावित एक अन्य निवासी दावान ने कहा, “यहाँ हर कोई पाकिस्तान के हमलों से प्रभावित हुआ है। घर तबाह हो गए हैं और कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है।” एक अन्य पीड़ित हुकुम खान ने कहा, “हमला रात में हुआ और उस समय लोग सो रहे थे। कई लोग मारे गए, और कुछ को अपने प्रियजनों को अपने हाथों से दफनाना पड़ा।” वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस को बयान जारी कर कहा था कि तीन खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत की ही पुष्टि की है और 7 को घायल बताया था, लेकिन अफगानिस्तान की मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी हमले में कुल 8 अफगानिस्तान के डोमेस्टिक और क्लब स्तर के खिलाड़ियों की मौत हुई है। तालिबान का आरोप है कि पाक सेना ने सीजफायर से ठीक पहले हमला किया। शाम को 48 घंटे का अस्थायी सीजफायर वहीं घोषित। तालिबान ने ‘धोखा’ बताकर चेतावनी दी – जंग खत्म नहीं हुई।