हमसे जुड़े

Follow us

10.7 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी नौका से साथ भ...

    नौका से साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाला पाकिस्तानी मछुआरा गिरफ़्तार

    Arrested

    भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में कच्छ ज़िले से लगे सर क्रीक इलाक़े से भारतीय इलाक़े में अवैध रूप से घुस आए एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ कर उसकी नौका को ज़ब्त किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शाहबंदर का निवासी ख़ालिद हुसैन (35) ख़राब मौसम का फ़ायदा उठा कर कल शाम लगभग छह बजे अपनी नौका के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया।

    बीएसएफ की 108 वीं बटालियन के गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से मछली पकड़ने के उपकरण, डीज़ल आदि बरामद किया गया। पूरे इलाक़े की एहतियाती पड़ताल की जा रही है। अब तक कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। ज्ञातव्य है कि झींगा मछली और अन्य खाद्य समुद्री जीवों से भरे इस दलदली इलाक़े में पाकिस्तानी मछुआरे इन्हें अधिक प्रमाण में हासिल करने की लालच में चोरी छुपे घुस आते हैं। पहले भी कई बार उन्हें पकड़ा जा चुका है। पाकिस्तान की सीमा से लगे इस क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सुरक्षा एजेंसियां विशेष चौकसी बरतती हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।