30 सितंबर तक हरियाणा में होंगे पंचायतों के चुनाव

Hisar News
सांकेतिक फोटो
  • पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाएं जाएं

  • जिला कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत समालखा को छोड़कर सभी पंचायतों के चुनाव करवाने के राज्यपाल ने दिए निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पंचायत चुनाव 30 सितंबर से पहले संपन्न होंगे। हरियाणा सरकार ने पंच-सरपंचों और पंचायत समिति तथा जिला परिषद सदस्यों के चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक डेडलाइन दी है। इन चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलेगा। एससी व महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। जिला कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत समालखा को छोड़कर सभी पंचायतों के चुनाव करवाने के राज्यपाल ने निर्देश दिए है।

हरियाणा में पंचायतों का कार्याकला ढेड़ वर्ष पहले हो चुका है खत्म

प्रदेश में डेढ़ वर्ष पहले ही पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। पहले कोरोना महामारी और फिर पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण को होईकोर्ट में चुनौती के चलते चुनाव नहीं हो सके थे। हरियाणा हाईकोर्ट ने विगत 5 मई को पंचायत चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।