खेलों में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा का दबदबा

स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिहं इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर इन्सां ने दी बधाई

  • विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पदकों के लगाए ढेर
  • विजेता खिलाड़ियों ने पापा कोच को दिया जीत का श्रेय
  • स्कूल पहुंचने पर विजेताओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं ओवरऑल ट्रॉफी प्रदान कर किया सम्मानित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन मार्गदर्शन व खेल टिप्स की बदौलत एक बार फिर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा के खिलाड़ियों ने गत दिनों आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इन प्रतियोगिताओें में फुटबॉल, हैंडबॉल, ताईक्वांडो और वॉलीबाल आदि खेल शामिल रहे। जीत हासिल करने पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं ओवर ऑल ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– बस स्टैंड रोड से हटवाई फल-सब्जी की रेहडिय़ां, आक्रोशित हुए रेहड़ी संचालक

सभी विजेता खिलाड़ियों के स्कूल पहुंचने पर उन्हें सम्मानित करने हेतु शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिहं इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर इन्सां, खेल प्रशिक्षक एवं समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य महोदय ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें और संबंधित खेल प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है तथा खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

फुटबॉल: स्वर्ण व कांस्य पदक जीता

सीबीएससी क्लस्टर (अंडर-19) 8 से 10 दिसम्बर, 2022 तक कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सीबीएससी के 23 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल, के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसी तरह अंडर-14 स्कूल स्टेट फतेहाबाद (हरियाणा) में 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर, 2022 तक चली। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की 22 टीमों ने भाग लिया, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक झटका।

हैंडबॉल: तृतीय स्थान हासिल किया

सीबीएससी नोर्थ जोन अंडर-19, 7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर, 2022 तक मोहाली (पंजाब) में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 32 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल के खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ताईक्वांडो: ओवरऑल ट्रॉफी के साथ, दो गोल्ड, दो रजत पदकों पर कब्जा

सीबीएससी नोर्थ जोन प्रतियोगिता रोहतक (हरियाणा) में 5 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2022 तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 2200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के 9 खिलाड़ी शामिल रहे। जिनमें अंडर-19 में रोबिन इन्सां (कक्षा 12वीं) ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में अनिल इन्सां (कक्षा 10वीं) ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में हर्श इन्सां व अरमान इन्सां (कक्षा 10वीं) ने रजत पदक, अंडर-14 में मनवीर (कक्षा 8वीं) ने रजत पदक प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया और स्कूल का नाम रोशन किया।

वॉलीबॉल: अंडर-19 और 10 में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

स्कूल स्टेट अंडर-14, 17, 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन सरसा (हरियाणा) में 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर, 2022 तक हुआ, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के अंडर-19 के 10 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने शानदार खेल कौशल का परिचय देते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-17 में 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 में 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया और तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।