G20 Summit 2023: PM Modi और British PM Rishi Sunak ने किया ऐसा काम, चीन, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

G20 Summit 2023
G20 Summit 2023: PM Modi और British PM Rishi Sunak ने किया ऐसा काम, चीन, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

G20 Summit 2023: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को ब्रिटेल-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत के बारे में ‘सार्थक बातचीत’ की। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान श्री सुनक ने एक ऐतिहासिक व्यापार सौदा देने की ब्रिटेन की महत्वाकांक्षा दोहराई, जिससे दोनों देशों के व्यवसायों और श्रमिकों को लाभ होगा और वस्तुओं और सेवाओं दोनों में व्यापार बढ़ेगा। ब्रिटिश उच्चायोग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘वे इस बात पर सहमत हुए कि मंत्री और वार्ता दल एफटीए की दिशा में तेजी से काम करना जारी रखेंगे। G20 Summit 2023

नेताओं ने ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ और बढ़ते संबंधों पर विचार किया, जो लोगों के बीच ‘जीवित पुल’ का उदाहरण है। वे इस बात पर सहमत हुए कि अतीत पर निर्माण करना और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना, अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी, व्यापार और नवाचार में आधुनिक साझेदारी को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कई कांसुलर मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधान मंत्री सुनक और प्रधान मंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से फिर से मिलने के अवसर का स्वागत किया और सुनक ने एक सफल जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए फिर से प्रधान मंत्री मोदी को बधाई दी।

Aditya L1 News: आदित्य एल 1 ने किया कमाल! इसरो ने शेयर की एक और बड़ी खुशखबरी, जी-20 नेता हुए हैरान

जी 20 नेताओं ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि | G20 Summit 2023

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आये विश्व नेताओं ने आज राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, चीन के प्रधानमंत्री ली चियांग, इटली की प्रधानमंत्री जिओर्जियो मेलोनी, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, जर्मनी के चांसलर ओलोफ शोल्ज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तथा अन्य राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख राजघाट पहुंचे।

राजघाट पहुंचने पर सभी मेहमान नेताओं का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। सभी नेता एकसाथ बापू की समाधि पर गये और तीन ओर एक साथ दो मिनट का मौन धारण करके खड़े रहे और फिर पुष्पचक्र अर्पित किये। मेहमान नेताओं ने आगंतुक पुस्तिका पर अपने उद्गार भी व्यक्त किये।

राजघाट से लौट कर सभी नेता भारत मंडपम पहुंचे जहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन में आखिरी सत्र ‘एक भविष्य’ में शिरकत करेंगे और इसके बाद शिखर सम्मेलन का समापन होगा। शिखर सम्मेलन में दो सत्र एक पृथ्वी एक परिवार की थीम पर कल आयोजित किये गये थे। शिखर सम्मेलन का संयुक्त दस्तावेज ‘नयी दिल्ली घोषणापत्र’ कल जारी हो चुका है जो सर्वसम्मति से जारी किया गया।