पुलिस की निगाहें कोचिंग सेंटरों पर

Bulandshahr News

बालिकाओं को निडर होकर पढ़ाई करने की नसीहत | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कस्बे के लगभग सभी कोचिंग सेंटरों पर जाकर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। सेंटरों पर मौजूद बालिकाओं से समस्या पूछीं। साथ ही उनके साथ बातचीत करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी ने बालिकाओं को निडर होकर पढ़ाई करने और किसी भी तरह की गलत हरकत का खुलकर विरोध करने की सलाह दी और कहा कि बेखौफ होकर मनचलों की शिकायत पुलिस को अवगत करायें। उन्होंने अपने और महिला कॉंस्टेबल मिशन शक्ति के नाम व मोबाइल नं भी साझा किये। सिंह ने कहा कि पुलिस सदैव आपके साथ है। Bulandshahr News

थाना प्रभारी ने कोचिंग सेंटरों के संचालकों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सेंटर पर बदतमीजी सहन नहीं होगी। यदि कोई भी छात्र कोचिंग सेंटर पर अथवा राह चलते कोई बदतमीजी करने का दुस्साहस करे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाये वरना संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। मिशन शक्ति कॉस्टेबलों को कोचिंग सेंटरों पर कड़ी नजर रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि दो दिन पहले कुछ युवकों ने एक कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़ की थी छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक होटल संचालक को जमकर मारपीट कर तोड़फोड़ की थी। पुलिस की यह कार्यवाही उसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के संदर्भ में हुई है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Health News: खड़े-खड़े पीते हैं पानी तो याद आएगी एक दिन नानी, जानें क्या हैं नुकसान