कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गणतंत्र दिवस पर बिना अनुमति बाइक रैली निकालने पर पुलिस ने दो नामजद समेत 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्यवाही से बाइक रैली में शामिल लोगों में हड़कंप मचा है।
कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई गौरव चौहान ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि सोमवार को वह पुलिस टीम के साथ में कस्बे के कांधला तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। दोपहर करीब 12:20 बजे सलीम गुर्जर निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द कैराना अपने साथी अफ्फान निवासी सफा कॉलोनी भूरा रोड कैराना 40-50 अज्ञात लोगों के साथ में शामली की ओर से बाइक रैली निकालते हुए वहां पर पहुंचे। उनसे बाइक रैली सम्बन्धी अनुमति के बारे में पूछा गया, लेकिन वह कोई वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नही कर सके। बाइक सवार नारेबाजी करते हुए आगे चले गए। Kairana News
डीएम शामली के द्वारा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत शांति-व्यवस्था के मद्देनजर विगत 14 जनवरी से जनपद शामली में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। उपरोक्त लोगो ने शोर-शराबे के साथ में बिना अनुमति बाइक रैली निकालकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है, जिसके चलते आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा-223 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि बिना अनुमति बाइक रैली निकालने वाले लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। बाइक रैली में शामिल लोगों की पहचान करके अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कैराना में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस















