पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाया चैकिंग अभियान

Abohar News
पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाया चैकिंग अभियान

बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन की जांच की | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के डीजीपी और जिले के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी के निर्देशों पर मंगलवार को डीएसपी अरूण मुंडन (DSP Arun Mundan) के नेतृत्व में शहर के बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाए इस अभियान के दौरान डीएसपी के नेतृत्व सिटी वन और सिटी टू की पुलिस ने बड़ी संख्या में इन स्थानों पर जाकर सवारियों की चैकिंग की। Abohar News

जानकारी के अनुसार डीएसपी अरूण मुंडन व थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेशों पर यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी असामाजिक सिर न उठा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी असामाजिक तत्व को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने भी शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति या वस्तु को अगर संदिग्ध हालत में देखें तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उस पर काबू पाया जा सके। इस जांच अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन पर बसों के साथ-साथ सवारियों के सामान की भी गहनता से जांच की। Abohar News

यह भी पढ़ें:– तीस वर्ष पुराने पथराव के मामले में सात को कारावास