नेशनल हाइवे पर फर्राटा भरने लगे है डाक कांवड़िए

Kairana
Kairana: नेशनल हाइवे पर फर्राटा भरने लगे है डाक कांवड़िए

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: पैदल शिवभक्तों के बाद अब कैराना से डाक कांवड़ियों के गुजरने का सिलसिला शुरू हो गया है। डाक कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर तेज गति के साथ में ट्रकों, डीसीएम व बाइकों से अपने गन्तव्य की ओर फर्राटा भरते दिखाई दे रहे है। Kairana

कैराना क्षेत्र से गुजर रहे पैदल शिवभक्तों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है। आगामी बुधवार को शिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्त कांवड़िए शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में पवित्र गंगाजल भरकर लाने के लिए दूरस्थ स्थानों से ज्यादातर डाक कांवड़िए अपने घरों से हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके है। अभी तक पैदल शिवभक्तों से सरोबार कैराना की सड़कों पर अब डाक कांवड़ियों का जत्था नजर आने लगा है। Kairana

सोमवार को कस्बे के नेशनल हाइवे-709एड़ी पर हरियाणा राज्य के डाक कांवड़ियों की भागम-भागम दिखाई दी। इस बार पुलिस-प्रशासन की ओर से डाक कांवड़ियों के लिए बाईपास को कांवड़ मार्ग निर्धारित किया गया है। हालांकि डाक कांवड़ियों के कुछ वाहन कस्बे से भी गुजरते दिखाई दिए। शिवरात्रि के दो दिन शेष रह गए है, जिसके चलते मार्ग पर दिनभर डाक कांवड़ियों का कब्जा रहेगा। Kairana

यह भी पढ़ें:– बरसाती नाला बंद होने से जल मग्न हुआ छछरौली