जूडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल ने जीते 8 पदक

Kharkhoda News
जूडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल ने जीते 8 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसइ नॉर्थ जोन जूडो चैम्पियनशिप जो कि हिसार में 12 से 15 अक्तूबर को आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल (Pratap School) के खिलाड़ियों ने 2 रजत व 6 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 आयुवर्ग में सावन 70 किग्रा व हिमांशु प्लस 80 ने रजत पदक, यश 75 ने कांस्य पदक, अंडर 11 में ध्रुव 40, अंडर 14 में खुशहाल राठी 35, अंडर 17 में जतिन 66, प्रताप 81 व स्नेहा 63 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच रोहित दहिया व मोहित पंवार ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कोच रोहित दहिया ने बताया सावन व हिमांशु का चयन राष्ट्रीय सीबीएसइ जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। Kharkhoda News

राष्ट्रीय सीबीएसइ जूडो प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जूडो का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, खेल सामान व प्रशिक्षक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Nita Ambani: नीता अंबानी ने क्रिकेट प्रेमियों को दी इस तरह बधाई