रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। किसी व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भिवानी के निजी अस्पताल में दाखिल गर्भवती महिला के लिए चार यूनिट रक्त की जरूरत पड़ी तो रक्तदाता विजय शर्मा, अनिल कुमार, ईश्वर सैनी व विजय कुमार आगे आए तथा उन्होंने रक्तदान किया। इस अवसर डॉ. मनदीप ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। इस अवसर पर एक कदम रोशनी से ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति हर तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर रक्तवीर मनीष वर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्त वीर राजेश डुडेजा, डॉ. नवीन पंघाल, लैब टेक्नीशियन राहुल तंवर व अमन आदि उपस्थित थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।