सूडान में राष्ट्रपति बशीर ने सेंट्रल बैंक के गवर्नर को किया बर्खास्त

President Omar al Bashir

खार्तूम 07 मार्च (एजेंसी)

सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने सेंट्रल बैंक के गवर्नर मोहम्द खैर अल जुबैर को बुधवार को बर्खास्त कर उनकी जगह उप गवर्नर हुसैन याह्या जांगौल को गवर्नर नियुक्त कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “राष्ट्रपति मार्शल उमर हसन अहमद अल बशीर ने आज श्री हुसैन याह्या जांगौल को सेंट्रल बैंक का गवर्नर नियुक्त किया।”

जांगौल इससे पहले बैैंक के पहले उप गवर्नर के तौर पर काम कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि उत्तरी अफ्रीकी देश सूडान में ब्रेड तथा अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के सरकार के फैसले के खिलाफ गत दिसंबर से प्रदर्शन हो रहा है। इन प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी है तथा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति बशीर ने 22 फरवरी को देश में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा करके कैबिनेट तथा स्थानीय सरकारों को भंग कर दिया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।