प्रधानमंत्री ने एनआईए जयपुर को दिया मानद विश्वविद्यालय का दर्जा

Prime Minister gives honorary university status to NIA Jaipur

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) को शुक्रवार को (University status to NIA) आयुर्वेद मानद विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। इस अवसर पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद दिवस के मौके पर राजस्थान को यह सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सच है कि भारत के पास आरोग्य से जुड़ी बहुत बड़ी विरासत हैं, लेकिन यह भी उतना ही सही है कि यह ज्ञान ज्यादातर किताबों एवं शास्त्रों में रहा है और थोड़ा-बहुत दादी-नानी के नुस्खों में, इस ज्ञान को आधुनिक जरूरतों के मुताबिक विकसित किया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की विरासत है जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई समाई हुई है। हमारा पारंपरिक ज्ञान अब दूसरे देशों को भी समृद्ध कर रहा है। इससे हर भारतीय को खुशी होगी। यह गर्व की बात है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बनाने के लिए भारत को चुना है। देश में अब हमारे पुरातन चिकित्सीय ज्ञान-विज्ञान को 21वीं सदी के आधुनिक विज्ञान से मिली जानकारी के साथ जोड़ा जा रहा है, नई शोध की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयिुर्वेद सस्थानों के राष्ट्र के प्रति समर्पण से वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में नए शोध होंगे और यह मुख्य चिकित्सा में शामिल होंगे। उन्होंने कोरोना काल में आयुर्वेद शोधकतार्ओं और सभी चिकित्सकों को कोरोना वॉरियर्स के रुप में काम करने पर बधाई भी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।